Banswara//बांसवाड़ा फेक करेंसी मामले मे तेलंगाना का मास्टर माईड हुसैन पीरा को किया गिरफ्तार

Banswara//मामले में अब तक 12 आरोपियो को किया जा चुका है गिरफ्तार 18 मार्च को आनंदपुरी थाना पुलिस ने महेश को किया था गिरफ्तार महेश के पास से पांच सौ रुपये के 252, दो सौ के 11 व सौ रुपयो के 111 नकली नोट के साथ प्रिंटर किया था बरामद
Banswara//पुलिस टीम आनन्दपुरी द्वारा फेक करेंसी के मामले में कड़ी से कडी जोडते हुए आदिवासी सीमा अंचल में युवाओ को दुष्प्रेरित करते हुए फेक केरेंसी प्रिंट कराने व बाजार मे प्रचलन में लाने वाले मुख्य आरोपी हुसैन पीरा को निजामाबाद जेल (तेलंगाना) से प्रोडक्शन वारण्ट से प्राप्त कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आनंदपुरी sho कपिल पाटीदार ने बताया की 18 मार्च धुलियागढ गांव के महेश कटारा के घर से फेक करेंसी को पुलिस टीम द्वारा जप्त कर प्रिंटर को बरामद कर लिया गया था इसी क्रम में पुलिस ने कड़ी से कडी जोडते हुए नकली करेंसी बाजार मे चलाने व कब्जे रखने वाले संगठित आर्थिक आपराधिक गिरोह के 11 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जाली करेंसी को जब्त कर लिया गया था। मामला संवेदनशील होने व बांसवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मे फेक मुद्रा बाजार में प्रचलित होने से उक्त आर्थिक अपराध को प्रश्रय देने वाले मुख्य आरोपी हुसैन पीरा को घटना में संलिप्त होने के कारण चिन्हित किया गया था अनुसंधान के दौरान पाया गया की हुसैन पीरा पुर्व में भी यह अपराध कर चुका है तथा तेलगाना पुलिस जिला कामारेड्डी (तेलंगाना) मे भी आरोपी हुसैन पीरा व उनके सहयोगीयो के कब्जे से लाखो की संख्या मे फेक करेंसी को जप्त किया गया था तथा उसको न्यायिक अभिरक्षा में निजामाबाद जेल तेलंगाना में भेजा गया था। Sp हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा भी हुसैन पीरा की गिरफ्तार हेतु संबधित राज्य के जिले के उच्चाधिकारियो से निरन्तर संपर्क में हुसैन को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की पुलिस हुसैन से पूछताज कर रही है
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के खोह नागोरियान थाना पुलिस की अवैध जुआं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई