TONK // श्री दादू पर्यावरण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं निशुल्क परिंडा वितरण अभियान

टोंक में श्री दादू पर्यावरण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं निशुल्क परिंडा वितरण अभियान के तहत जिला कलेक्टर निवास पर कलेक्टर डॉ. सौम्या झा और जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से लगाए गए परिंडे
परिंडा कार्यक्रम प्रभारी महावीर मीना बताया कि प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा 5 से 7 हजार पैरिंडे निशुल्क वितरण किये जाते है जिससे ग्रीष्म ऋतु में पक्षी अपनी प्यास बुझाते हैं इस अभियान के साथ इस वर्ष निशुल्क मिट्टी के घोसलों का भी वितरण किया गया है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर सौम्या झा ने कहा कि पक्षियों के लिए परिंडा लगाना पुण्य का कार्य है। और इनमें प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि संस्थान की यह अच्छी पहल संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष पक्षियों की प्यास बुझाने में यह अभियान कारगर साबित होता है ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
इस अवसर पर दिगंबर जैन महिला महासमिति टोंक संभाग महामंत्री रेखा जैन, संस्थान के कार्यकर्ता महावीर यादव बाबूलाल मयूर, खुशीराम मीना, कार्तिक यादव, भागचंद मीणा और पवन जैन सहित कई लोग मौजूद रहे l
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
JAIPUR // रिश्वत मामले में फंसे BAP विधायक और उसके चचेरे भाई को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर सौंपा
Alwar // 41 दिन की अग्नि तपस्या कर रहे महाराज संतोष नाथ जी
ALWAR // 3 दिनों में हुई 6 दुर्घटनाओं ने फैला दी इलाके में सनसनी
ALWAR // 17 वर्षीय छात्र की हुई ट्रैक्टर से गिरने के कारण दर्दनाक मौत