Rajasthan; MLA भाटी जीएसएस में ग्रामीणों की मौजूदगी में की मीटिंग ; JEN को लगाई फटकार; सरकार पैसे किस बाते की देती है तुम्हे

rajasthan

Rajasthan//MLA भाटी जीएसएस में ग्रामीणों की मौजूदगी में की मीटिंग ; JEN को लगाई फटकार; सरकार पैसे किस बाते की देती है तुम्हे

rajasthan
rajasthan

बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार को गडरारोड सर्किल के जीएसएस पहुंचकर डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ जीएसएस में ग्रामीणों की मौजूदगी में मीटिंग की। ग्रामीणों की ओर से लाइट कटौती और डिस्कॉम अधिकारियों और एफआरटी कार्मिकों की लापरवाही की शिकायत की। भाटी ने जीएसएस पर रखे रजिस्टर को चैक किया गया। इसके बाद भाटी ने जेईएन रामकेस मीणा को फटकार लगाते हुए कहा कि यहां पर कब आया, बोले रेगुलर आता हूं तब कहा चुप रहें। सरकार पैसे किस बात के देती है। आइंदा यहां पर आना भी है और फोन भी उठाना है।

दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और लाइट समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान है। जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है। वहीं जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिए है। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। रविवार को शिव विधायक ने गडरारोड सर्किल के, हरसाणी, बालेबा, गिराब सहित डिस्कॉम जीएसएस का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान डिस्कॉम के जेईएन रामकेश मीणा, एईएन साथ में रहे है।

 

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- मीटिंग के दौरान कहा कि एफआरटी टीम कहां पर है। कितने लोग है इसमें। अधिकारी ने कहा कि एक ही लगाया था। तब पूछा कि कुल कितने है। जवाब दिया कि 15 का स्टाफ है। कहां है उसकी लिस्ट, बताओ। जीएसएस लाइट कटौती का रजिस्टर मगवाया गया। तब विधायक ने पूछा कि यह रजिस्टर कब का है। दो-तीन पहले का है क्या। तब विधायक ने संबंधित कर्मचारी को कहा कि एक-एक चीज नोटिंग करके रखों। कब-कब कटौती हो रही है या नहीं हो रही है। एक-एक चीज का डाटा रखोंगे मैं फोन करके मंगवाऊंगा।

विधायक ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव की लाइट प्रोपर आ रही है। तब ग्रामीणों ने कहा कि नहीं आ रही है। तब डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की। विधायक ने कहा कि आप भी उच्चाधिकारियों को लाइनें बदलने के लिए चिट्‌ठी लिखों मैं भी लिखता हूं। कोशिश करों जल्द लाइनें नई लग जाए।

रविंद्र सिंह भाटी ने जेईएन रामकेस मीणा को फटकार लगाते हुए कहा- यह कहां है न तो यहां पर आना है और कब आया…कब आया… जेईएन ने कहा आता हूं, तब विधायक ने कहा कि यह सब झूठ बोल रहे है। चुप रह है, यह सब झूठ बोल रहे है। तब जेईएन ने कहा कि साहब मैं यहां पर रोजाना आता हूं। चुप रहे, एकदम चुप। आइंदा से यहां पर रेगुलर आएगा। जो कोई भी फोन करें सबके फोन उठाएंगा। सरकार किस लिए पैसे देती है। जेईएन बोला लगभग रोज आता हूं, सबके फोन उठाता हूं। तभी पास में खड़े ग्रामीण बोले क्यूं झूठ बोल रहे हो।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन शुरू, निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी

rajasthan; राजस्‍थान व‍िधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहे

Rajasthan; राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी जोरों पर, शिक्षा में दिए निर्देश

Rajasthan; 10 साल बाद बीजेपी की झोली में देवली-उनियारा विधानसभा सीट ;राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की

Rajasthan; उपचुनाव के नतीजों पर सचिन पायलट ने x पर लिखा -”दौसा के वोटरों का आभारी हूं” साथ ही बैरवा को जीत की शुभकामनाएं दी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *