Rajasthan; खींवसर में में RLP की हार के बाद हुआ घमासान; बेनीवाल ने राधा मोहन अग्रवाल पर किया पलटवार

rajasthan

Rajasthan//खींवसर में में RLP की हार के बाद हुआ घमासान; बेनीवाल ने राधा मोहन अग्रवाल पर किया पलटवार, बोले- RLP के समर्थक से जूते खायेगा

rajasthan
rajasthan

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल करीब 13000 वोटों से हार गईं हैं. उन्हें भाजपा के रेवंत राम डांगा ने हराया है. जीत के बात राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा था कि खींवसर की जनता का कि उन्होंने उसको वापिस चूहा बना दिया है.

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की हार के बाद राजस्थान के सियासी माहौल में तनाव जैसा माहौल है. दोनों ओर से ख़ूब व्यंग्य हो रहे हैं, तो भाषा का स्तर भी तार-तार हो रहा है. कहीं मूंछों के पोस्टर की जयपुर की सिविल लाइन्स में चर्चा है तो कहीं भाजपा के प्रभारी राधामोहन अग्रवाल हनुमान बेनीवाल को ‘चूहा’ कह रहे हैं. अब बेनीवाल ने उन्हें जवाब तो दिया है, लेकिन सीधे ‘पीटने’ की बात कर दी.

 

बेनीवाल ने कहा, ”मैं नहीं जानता राधा मोहन अग्रवाल कौन हैं. ज़्यादा चूं- चपड़ करेगा तो राजस्थान में जूत खायेगा. उसको RLP के समर्थक जूते मारेंगे”

गौरतलब है कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल करीब 13000 वोटों से हार गईं हैं. उन्हें भाजपा के रेवंत राम डांगा ने हराया है. जीत के बात राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा था कि मैं अभी भीतर कह रहा था कि एक चूहे को हम लोगों ने पालकर के शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का कि उन्होंने उसको वापिस चूहा बना दिया है. यह एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि जितना वोट खींवसर में कांग्रेस और RLP को मिला है. भाजपा उससे अधिक वोटों से जीती है.

हार के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा, ” लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है,चुनाव में हार – जीत दो पहलू हैं. 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा.

”चूंकि जनादेश में हम जरूर पिछड़ गए मगर सरकारी तंत्र और मशीनरी का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खिलाफ जमकर दुरुपयोग होने के बावजूद इस उप चुनाव में आरएलपी ने 15 हजार वोट अधिक लिए, जनहित के मुद्दों के लिए RLP सदैव संघर्ष करेगी.”

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

Rajasthan ; मेवाड़ राजवंश के 77वें राजतिलक; धूणी माता के दर्शनों को लेकर हुआ झगड़ा ; पथराव और सिटी पैलेस का एक हिस्सा कुर्क

Jaipur; मानसरोवर थाना ने साइलेंसर बुलट व पटाखे छोड़ने वाली मोटरसाइकिलों के चालकों के खिलाफ की कार्यवाही

Jaipur; मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; पुलिस ने बरामद किए हथियार

Rajasthan; राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर हाईकोर्ट ने 6 कांग्रेसी नेताओं को भेजा नोटिस ; 4 सप्ताह में जवाब देने को कहा

Rajasthan; मेवाड़ में व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ का खून से हुई राजतिलक की रस्‍म ; ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *