Jaipur// चोमू में शुक्रवार को कोचिंग बस हादसे पर शिक्षा विभाग सख्त, इंस्टिट्यूट पर FIR

rajasthan
जयपुर के चोमू में शुक्रवार को कोचिंग बस हादसे की शिकार हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में 30 विद्यार्थी सवार थे. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए.
इस हादसे पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्ती से जिम्मेवारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर चोमू के सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 1 फरवरी तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में स्कूल और कोचिंग में चल रही गाड़ियों के फिटनेस एवं अन्य दस्तावेज जमा कराने होंगे. मंत्री ने माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए.
बता दे की राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग 2024-25 के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. लेकिन अधिकतर जिलों में प्राइवेट स्कूल बिना रोक टोक खुले हुए हैं, और बच्चों व शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/