CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में फर्जी शादी गिरोह का पर्दाफाश, यूपी की दुल्हन और उसका पति गिरफ्तार, दलाल की तलाश जारी

CHITTORGARH – चित्तौड़गढ़ 1 जून को डुंगला थाना पुलिस ने धोखे से फर्जी शादी कर रूपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए यूपी की निवासी लुटैरी दुल्हन व उसके पति को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने दुल्हन को दिये दो लाख रुपयों में से पुलिस ने 20 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। फर्जी शादी करा रुपये लेने वाले दलाल को पुलिस ने नामजद कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी शेष है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डूंगला थानांतर्गत किशनकरेरी निवासी नेमीचंद कुमावत ने उसके साथ धोखे से फर्जी शादी कर दो लाख रूपये ऐंठने वालों के खिलाफ डूंगला थाने पर प्रकरण दर्ज कराया।
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर राशि बरामदगी के लिए ASP सरितासिंह के निर्देंशन एवं DSP बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी डूंगला अमृतलाल उप निरीक्षक व पुलिस जाब्ता ASI सुमेरसिंह, कानि. संतोष, शिवहरी व ओमप्रकाश द्वारा थाना क्षैत्र के गांव किशनकरेरी निवासी नेमीचंद कुमावत के साथ धोखा कर फर्जी शादी कर रूपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी लुटैरी दुल्हन यूपी के महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार थानांतर्गत रूद्रपुर शिवनाथ निवासी 23 वर्षीय अनुराधा पत्नी विशाल कुमार पासवान व उसके साथी व पति 22 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र रामभवन पासवान को गिरफतार किया गया
जिसने शादी के नाम पर दो लाख रुपये पीड़ित से लिये थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में पीड़ित से ऐठें गये 20 हजार रूपये नगदी बरामद किये गये ।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रेपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में नेपाली युवक पर धारदार हथियार से हमला