Rajasthan; वसुंधरा महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोलीं – लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते है

rajasthan

Rajasthan//वसुंधरा महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोलीं – लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते; लक्ष्य प्राप्ति न हो तब तक जागते रहो।

rajasthan
rajasthan

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- महाराणा प्रताप का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सिर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक जागते रहो।

वसुंधरा राजे झालरापाटन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थीं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया।

 

राजे ने कहा- बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं। सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं। महाराणा प्रताप के जीवन से यह सीखना चाहिए है कि पीठ पीछे वार नहीं करें, लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं।
राजे ने कहा- महाराणा प्रताप कभी ऐसा नहीं करते थे। निहत्थे पर वार करने की बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे। एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए। महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समझना चाहिए कि समय का चक्र पहिए सा घूमता है। महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है। महाराणा का जीवन दर्शन हमें यही सिखाता है।

उन्होंने कहा- महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता। इसके साथ वसुंधरा राजे ने कहा कि उपचुनाव में 7 में से 5 सीटें जीतना कोई साधारण बात नहीं है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

Rajasthan; MLA भाटी जीएसएस में ग्रामीणों की मौजूदगी में की मीटिंग ; JEN को लगाई फटकार; सरकार पैसे किस बाते की देती है तुम्हे

Rajasthan; उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन शुरू, निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी

rajasthan; राजस्‍थान व‍िधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहे

Rajasthan; राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी जोरों पर, शिक्षा में दिए निर्देश

Rajasthan; 10 साल बाद बीजेपी की झोली में देवली-उनियारा विधानसभा सीट ;राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *