PALI // मुकेश कच्छवाह को सौंपी गई सोजत नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी, 22 अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन

गौपुत्र सेना सोजत नगर की एक बैठक हाडीया कुआ चौक पर आयोजित हुई। जिसमे गौपुत्र सेना के पाली जिला अध्यक्ष मदन सिंह जोधा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए।

गौपुत्र सेना सोजत शहर के अध्यक्ष पद पर मुकेश कच्छवाह को नियुक्ति दी गई। गौपुत्र सेना के पाली जिला प्रभारी दिनेश कुमार मेवाड़ा ने बताया की अगामी 22 अक्टुबर को जोधपुरीया गेट स्थित महालक्ष्मी गार्डन में एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
जिसको लेकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है। मेवाड़ा ने बताया की गौपुत्र सेना सोजत सन 2015 से गौसेवा, रक्तदान सेवा नि:शुल्क रुप नि:श्वार्थ भाव से सोजत क्षेत्र मे सेवा कर रही है तथा गौमाता की जान बचाने गौतस्करी रोकने के लिये पाली जिले मे विशेष टीमें गठीत की जायेगी।
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER // बीकानेर हादसे में नर्सिंग स्टूडेंट समेत तीन की मौत
PALI // पाली में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कलेक्टर-SP ने लिया शहर का जायजा