RAJSAMAND // राजसमंद में बारिश से J.K. पुलिया रोड बना तालाब

RAJSAMAND

RAJSAMAND // राजसमंद में दो दिन की बारिश से J.K. पुलिया रोड जलमग्न, प्रशासन नदारद

RAJSAMAND
RAJSAMAND

खबर राजसमंद जिले की है। जहा J.K. पुलिया रोड के हालत बारिश की वजह से ख़राब होते नज़र आ रहे है। राजसमंद में J.K. पुलिया रोड पर इतना पानी भर गया है की अब वह से आना जाना तक आम जनता के लिए मुश्किल सा साबित होता जा रहा है। क्या राजसमंद की सरकार अब तक सो रही है ? “राजसमंद की सड़कों पर बारिश नहीं, बाढ़ आती है। फ्री में ‘तालाब’ बनता दिखाई दे रहा है , यह नज़ारा गज़ब का है।

RAJSAMAND
RAJSAMAND

J.K. पुलिया रोड पर हाल- ही में हुई बारिश ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। दो दिन की बारिश में यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह स्थिति केवल राजसमंद तक सीमित नहीं है। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात जाम की समस्याएं सामने आई हैं।

इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मानसून से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियां नहीं कर पाए हैं। सड़कें जलमग्न हो रही हैं। वाहन बह रहे हैं। और लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। यह समय है जब सरकार को जागना चाहिए और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। राजसमंद की जनता अब यह सवाल कर रही है की क्या हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए जिम्मेदार अधिकारी अब भी सो रहे हैं?

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

राजसमंद से महेश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *