Baran// स्टेट हाईवे 51 कीचड़ की भरमार आम नागरिक का निकलना हुआ मुश्किल ग्राम पंचायत की उदासीनता जनता के लिए बनी घातक।

कवाईस्टेट हाईवे 51 घरों का गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है जिससे सड़कों पर कीचड़ हो गया है रोड पर कीचड़ होने के कारण बच्चे आम नागरिको को कीचड़ में होकर निकलना पड़ रहा है रोड पर कीचड़ हो जाने के कारण टू व्हीलर वाहन स्लिप होने का खतरा बना हुआ है घरों के बाहर जल विभाग की लीकेजिंग पाइपलाइन में से पानी लीकेज हो रहा है और रोड पर व्यर्थ ही बह रहा है
व्यर्थ पानी बहने से छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्यक्तियों को रोड पर पैदल चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है रोड पर कीचड होने के कारण टू व्हीलर वहां से गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं अतः ग्राम पंचायत कवाई ओर जल विभाग से निवेदन है कि लीकेज पाइप लाइनों को सही करवाकर रोड पर गंदा पानी बहने से बचाये
मुख्य कारण लोगों द्वारा अतिक्रमण करके नालियों के ऊपर पक्का निर्माण करवाया गया जिसके कारण नालियों में पानी नहीं जा रहा है और रोड पर ही बह रहा है ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण आम जनता को कीचड़ में होकर निकलना पड़ रहा है अगर ग्रामपंचायत नालियों के ऊपर जो ढक्कन किए गए हैं उनको सही ढंग से खुलवाकर अवैध अतिक्रमण को हटाई तो आमजन को सुविधा मिल सकती
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/