BANSWARA // प्रशिक्षण वर्ग में 11 जिलों से 160 कार्यकर्ता हुए शामिल, शारीरिक व बौद्धिक विषयों पर होगा अभ्यास

बांसवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल का 7 दिन का प्रशिक्षण वर्ग विद्या निकेतन के परतापुर में प्रारंभ हुआ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि उद्घाटन सत्र में रामद्वारा के संत रामप्रसाद जी द्वारा संभोदित किया गया। जिसके मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम जी भी रहे और उन्होंने कहा कि पहले से ही सरकार हिन्दू समाज कि राम जानकी यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने से इंकार करते रहे। तब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर संतों ने मिलकर 1984 में बजरंग दल का गठन किया। प्रांत मंत्री सुंदर कटारिया ने सभी कार्यकर्ताओं को शारीरिक और बौद्धिक विषयों में प्रवीण होने के लिए प्रशिक्षण वर्ग में पुरे तृप्त भाव से भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
वर्ग में चित्तौड़ के 11 जिलों से 160 कार्यकर्ता भीं शामिल हुए। मंच पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुंदर और बजरंग दल प्रांत के सह-संयोजक करण सिंह उपस्थित हुए। मंच संचालन प्रांत सुरक्षा प्रमुख मोतीलाल जी पटेल द्वारा किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के बजाज नगर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
ALWAR // सिलीसेढ़ झील में बोरिंग पर विवाद, कांग्रेस नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी