Tonk// पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न,जार ईकाई टोंक के सर्वसम्मित से बृजेश परिड़वाल बने जिलाध्यक्ष

tonk

Tonk// पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न,जार ईकाई टोंक के सर्वसम्मित से बृजेश परिड़वाल बने जिलाध्यक्ष

tonk
tonk

जर्नलिट्स एसोसिएशन आफॅ राजस्थान जार ईकाई टोंक के तत्वाधान में मंगलवार को यहां बमोर रोड़ स्थित एक निजी वाटर पार्क पर होली स्नेह मिलन समारोह और बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम में जार के प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, महामंत्री सुरेश पारिक, जार टोंक के संरक्षक एस. एन. चावला और रामपाल राकेट आदि अतिथियों की मौजूदगी में होली की एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुये पत्रकार हित में काम करते हुये संगठित रहने पर जोर दिया।

tonk//बैठक में सर्वसम्मित से जर्नलिट्स एसोसिएशन आफॅ राजस्थान जार टोंक के जिलाध्यक्ष पद पर ब्रिजेश परिड़वाल को आगामी दो वर्षो के लिए जिलाध्यक्ष चुना गया, जिन्हे निर्वतमान जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम जोशी ने बधाई देते हुये पत्रकार हित में इस जिला संगठन को आगे और भी बेहतर ढंग से चलाने की उम्मीद की। जार के प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा ने इस मौके पर पत्रकारो की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये उन्हे अधिस्वीकरण नियमों की जानकारी दी। उन्होने पत्रकारों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए खुद का मिडिया व्यवसाय चाहे वो पाक्षिक अखबार ही क्यों ना हो, शुरू करने पर बल दिया।

प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आज के समय में सरकार की भी मीडिय़ा पर कही तरह की पांबधियां है, ऐसे में इस क्षैत्र में काम करने के लिए अब ज्यादा सजगता की जरूरत है। नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष बृजेश परिड़वाल ने इस नये दायित्व के लिए सभी का आभार जताते हुये भरोसा दिलाया कि पत्रकार हित में वह समर्पित भावना से काम करेंगे। उन्होने इस मोके पर पत्रकार कल्याण कोष की भी घोषणा की।

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Tonk : भारतीय जनता टोंक की जिला बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह की अध्यक्षता में जन संवाद केंद्र पर आयोजित हुई

Tonk//अखिल भारतीय गर्ग ब्राह्मण सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा होली और नव वर्ष के उपलक्ष में स्नेह मिलन कार्यक्रम किया गया आयोजित 

Banswara// वागड़ क्षेत्र के दूसरे बड़े मेले में उमडे लोग,तीन राज्यों के दर्शनार्थीयो के आने का क्रम जारी

Tonk// राजस्थान की नवाबी नगरी टोंक में ईदुल फितर* की नमाज़ मोहब्बत-भाईचारे के संदेश के साथ अदा की गई

Alwar// नव संवत और नवरात्रि स्थापना पर मंत्री संजय शर्मा ने किए करणी माता के दर्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *