TONK // भारतीय सेना की कार्रवाई पर वर्क महिला विंग ने जताया गर्व, कहा- दुश्मन को उसी की धरती पर दी सज़ा

वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ रिलीजन एंड नॉलेज (work) जयपुर की महिला शाखा द्वारा नारी तू नारायणी ऑपरेशन सिंदूर विजय भव: के नाम से एक प्रेस वार्ता का आयोजन ध्रुव मार्ग तिलक नगर में किया गया। जिसमें वर्क की महिला – पुरुष के साथ साथ अन्य क्षेत्र में विभिन्न ओहदों पर कार्यरत महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में वर्क महिला हेड आलिया रहमान ने बताया कि हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान को उसी की धरती में घुस कर सबक सिखाया है। वो हमारे लिए गौरव की बात है। वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें बहावलपुर, मुरिदके, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुज़फ़्फराबाद शामिल थे।

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों को नाकाम किया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
वर्क हेड लाइक हसन ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सेना ने अपनी ताकत और रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर होना पड़ा। कार्यक्रम में डॉक्टर तसनीम, जियाउर्रहमान, डॉक्टर मलिका, रुबीना तबस्सुम, जॉन्टी भाई, यूसुफ खान, शाहिद खान, राशिद खान, इरशान अहमद, नाजनीन, शरफुद्दीन और गुलफाम साहब मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
JODHPUR // जोधपुर में वीर सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा