Rajasthan// राजस्थान में सर्दी पसार रही पैर, माइनस में पहुंचा तापमान, कई इलाकों में जमा देने वाली सर्दी

rajasthan

Rajasthan// राजस्थान में सर्दी पसार रही पैर, माइनस में पहुंचा तापमान, कई इलाकों में जमा देने वाली सर्दी

rajasthan
rajasthan

राजस्थान में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. अब सर्दी ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है. गिरता पारा, सर्द हवा और शीत लहर ने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी है. जिससे आम जन घरों कैद होने पर मजबूर हो गए है

Rajasthan

ऐसे में लोग बचाव के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है. यही कारण है कि जगह जगह सड़कों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे है. इन दिनों माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज भी तापमापी का पारा जमाव बिंदु के नजदीक रहने की संभावना है. कड़ाके की सर्दी के चलते कई इलाकों में ओस की बूंदे हुई बर्फ में तब्दील हो गईं. माउंट आबू और आसपास के इलाकों में आज भी तापमान लगभग माइनस एक डिग्री रहने का अनुमान है. कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.

वहीं बात डीडवाना की करें तो जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी है. घरों के बाहर खड़ी कारों और वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई है. छोटे बर्तनों में रखा पानी भी कड़ाके की सर्दी में जम गया है. कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

 

Rajasthan

हालांकि बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप क्षेत्र में जारी है. पाली में शीतलहर एवं सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं. पाली में तापमान लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पौधों पर ओस की बूंदें जम गई है. शीत लहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं.उत्तरी हवाओं के दबाव से राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी मे पिछलें पांच दिनों से पारा माइनस मे चल रहा है

बीती रात फतेहपुर शेखावाटी मे पारा माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. जमाव बिन्दू मे पारा रहने की वजह से धूप बेअसर दिखी. खेतों मे फसलों पर बर्फ जमी है. तो इधर किसानों के पाइपों व सोलर प्लेट पर भी बर्फ की परते जम गई है.

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// सीएम भजनलाल ने अपने बर्थडे पर खाटू श्‍यामजी मंद‍िर के व‍िकास के ल‍िए 100 करोड़ द‍िए

Rajasthan// राजस्थान सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजिन कियागया।

Rajasthan// राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी निरीक्षण करने पहुंची देसूरी नाल

Rajasthan// पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *