rajasthan//पेंशन के लिए 4 महीने से परेशान बुजुर्ग ; विभागीय अधिकारी बोले- ऊपर से बजट नहीं आ रहा

rajasthan

Rajasthan;पेंशन के लिए 4 महीने से परेशान बुजुर्ग ; विभागीय अधिकारी बोले- ऊपर से बजट नहीं आ रहा

rajasthan
rajasthan

 

rajasthan सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निशक्तजनों, विधवा महिलाओं, एकल नारियों और बुजुर्गों को जीवनयापन के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत हर महीने बुजुर्गों को एक राशि मिलती है, जिससे वे अपना दैनिक खर्चा निकालते हैं और आत्मबल बनाए रखते हैं। लेकिन पिछले चार महीने से स्थिति यह है कि बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन उनके खातों में नहीं आ रही है। ऐसे में दीपावली के त्योहार पर बड़े बुजुर्ग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
शहर के हथियापोर निवासी 80 वर्षीय हबीब खान, पुत्र छोटे खां ने बताया कि उनकी पत्नी का इंतकाल हो गया है और वे आंखों से देख नहीं सकते। उनके बच्चे अपनी अलग जीविका उपार्जन कर रहे हैं। उनके लिए सामाजिक सुरक्षा योजना से मिलने वाली पेंशन ही जीवन का आधार है, लेकिन पिछले चार महीने से यह पेंशन नहीं मिली है। इस कारण वे बहुत परेशान हैं। जब वे अधिकारियों के पास जाते हैं, तो उन्हें कहा जाता है कि ऊपर से पेंशन नहीं आई है और लौटा दिया जाता है।

rajasthan
rajasthan

वहीं, शहर की छितरिया कॉलोनी निवासी शिवदेई पत्नी जगदीश ने बताया कि उन्हें चार महीने से पेंशन नहीं मिली है। दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन खर्चों के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, “त्योहार कैसे मनाएंगे, समझ नहीं आ रहा।” उनके खाते में भी पिछले चार महीने से पेंशन नहीं आई है।

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनीराम शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली पेंशन का बजट स्वीकृत नहीं हुआ है, जिसके कारण यह परेशानी उत्पन्न हो रही है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

ajmer //जेएलएन हॉस्पिटल में महिला ने दिया बेटी को जन्म, इमर्जेन्सी यूनिट में गुंजी किलकारी; मध्यप्रदेश जा रहा था परिवार

Rajasthan लोक सेवा आयोग ने EO/RO भर्ती 2022 परीक्षा को किया रद्द, एग्जाम होगा दोबारा

dausa से डीसी बैरवा होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *