Rajasthan//बीएसएफ जवान ने किया सुसाइड:शिवबाड़ी क्षेत्र में अपने क्वार्टर में मृत अवस्था में मिले, पोस्टमार्टम के लिए शव पीबीएम पहुंचाया..

bikaner

Rajasthan//बीएसएफ जवान ने किया सुसाइड:शिवबाड़ी क्षेत्र में अपने क्वार्टर में मृत अवस्था में मिले, पोस्टमार्टम के लिए शव पीबीएम पहुंचाया..!!

bikaner
bikaner

बीकानेर

बीकानेर स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान ने गुरुवार सुबह अपने घर में सुसाइड कर लिया। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। जवान बीकानेर के ही श्रीडूंगरगढ़ के हेमेरा गांव का मूल निवासी है।

जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया- बीएसएफ जवान ने सुसाइड किया है और इसकी मर्ग दर्ज की जा रही है। मृतक जवान बंशीलाल सारस्वा है। महज 41 साल के बंशीलाल पिछले पंद्रह साल से बीएसएफ में तैनात थे। वर्तमान में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात बंशीलाल ने अपने घर में ही सुसाइड किया है। उनके भाई दामोदर ने बताया कि किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। भाई की मौत से गमगीन दामोदर ज्यादा बोल नहीं पाये।

पंद्रह साल से बीएसएफ में

बंशीलाल पिछले पंद्रह साल से बीएसएफ में ही तैनात थे। देशभर में पोस्टिंग रहने के बाद पिछले दिनों बीकानेर में स्थित रेंज मुख्यालय में पोस्टिंग मिल गई। इसी कारण बीएसएफ से कुछ दूरी पर स्थित शिवबाड़ी क्षेत्र में ही अपना घर बना लिया। बच्चों की पढ़ाई भी बीकानेर से हुई। ऐसे में वे अपने गांव हेमेरां से दूर रहे। अवसर विशेष पर ही हेमेरां गांव जाते थे और ज्यादा समय बीकानेर शहर में ही बिताया।

 

सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

बंशीलाल की सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। उसने घर के अंडरग्राउंड में जाकर फंदा लगाया है। सुसाइड के वक्त कपड़ों के साथ शूज पहने हुए थे और खादी का मफलर लगाया हुआ था। दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने खिदमतगार सोसायटी के सदस्यों को फोन किया, जिसके बाद राजकुमार खड़गावत व अन्य साथियों ने पहुंचकर शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स के मृत घोषित करने पर मोर्चरी में रखवाया गया।

गांव में सन्नाटा पसरा

दोपहर तीन बजे तक श्रीडूंगरगढ़ के हेमेरां गांव में ज्यादा लोगों को इस घटना के बारे में पता ही नहीं था। हेमेरा में ही बंशीलाल का पूरा परिवार रहता है। उसके पिता-भाई के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी यहीं रहते हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में बंशीलाल का ससुराल है। उसके साले गोपाल ओझा और भाई दामोदर भी अस्पताल पहुंच गए। जहां मर्ग की कार्रवाई की जा रही है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Jaipur//पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व की कार्रवाई, द्वारा हिस्ट्री शीटर के घर पर फायरिंग के मामले में मनीष सैनी गैग के पांच सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ,

Jaipur//ऑपरेशन रि कॉल’ के तहत चोरी हुए 762 मोबाइल फोनो को ट्रेस कर बरामद किये

Rajasthan//टोंक दौरे पर पायलट ने चिमनपुरा गांव के लोगो से की बात

Rajasthan//भजनलाल सरकार ने 9 नई निवेश अनुकूल नीतियां की शुरू, राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा महत्वपूर्ण कदम

Rajasthan//राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *