Rajasthan; जयपुर में दो युवक SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर युवा चढ़े पानी की टंकी पर

Rajasthan

Rajasthan//जयपुर में दो युवक SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर युवा चढ़े पानी की टंकी पर

 

एसआई भर्ती-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक खुद को बेरोजगार बता रहे हैं। इन युवकों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर बेरोजगार युवकों के साथ न्याय करें।

रविवार को दोपहर करीब 1 बजे 2 युवक लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर बैनर लेकर चढ़े। इसमें लिखा है- आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? साथ ही सात पॉइंट भी लिखे। इसे पानी की टंकी पर टांग दिया। दूसरे बैनर पर लिखा है- ध्यानाकर्षण सत्याग्रह। भजनलाल सरकार से छात्रों का आह्वान, एसआई भर्ती रद्द करो, लीपापोती बंद करो। युवकों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से बात की, लेकिन उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया।

दोनों युवकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, वह पानी की टंकी पर चढ़े रहेंगे। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम और एडिशनल डीसीपी ईस्ट आसाराम चौधरी ने भी दोनों युवकों से फोन पर बात की, लेकिन कोई बात नहीं बनी।

युवकों ने बैनर पर SI पेपर लीक को लेकर 7 पॉइंट लिखे हैं। साथ ही लिखा है कि आखिर फिर से बड़ा सवाल सरकार इस एसआई भर्ती परीक्षा पर कब फैसला करेगी…कब-कब और आखिर कब?

RPSC के सदस्य बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से 1 महीना पहले ही पेपर आयोग के सदस्यों को बांट दिया था।

 

सब कुछ साफ हो चुका है, RPSC के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह, संजय क्षोत्रिय और सदस्य मंजू शर्मा को गिरफ्तार करो, पेपर लीक मामलों में इनकी संलिप्तता उजागर हो चुकी है। इन्हें आखिर कब तक बचाओगे भजनलाल जी?

सरकार का मैनेजमेंट देखिए, SI भर्ती 2021 में SOG, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और मंत्रियों की कमेटी द्वारा भर्ती रद्द करने की रिपोर्ट देने बाद भी आखिर भर्ती रद्द का फैसला क्यों नहीं?

पेपर लीक के मुख्य आरोपी यूनिक भांबू और सुरेश ढाका की गिरफ्तारी न होने के बावजूद भी 13 से अधिक FIR, 50 ट्रेनी थानेदारों सहित कुल 160 गिरफ्तारियां।

SOG ने सभी गैंग्स (जिनमें हरियाणा गैंग, पौरव कालेर गैंग, राजेंद्र गैंग, हर्षवर्धन गैंग) को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सरकार भर्ती रद्द नहीं कर इनको बचाने का कार्य कर रही है।

मंत्री केके बिश्नोई ने अपने चहेतों के लिए पेपर खरीदा, फर्जीवाड़े से नौकरी लगवाई है। वर्तमान सरकार अपने मंत्री केके बिश्नोई और सीएम सेक्रेटरी शिखर अग्रवाल की संलिप्तता उजागर नहीं हो इसलिए उनको बचाने के लिए भर्ती को रद्द नहीं कर रही है। उनके दबाव में कार्य कर रही है।

एक महीने पहले पेपर लीक होने के बाद भी सरकार की इस निरंकुशता ओर हठधर्मिता के आगे हम योग्य और मेहनती युवाओं के पास जान देने के अलावा कुछ नहीं बचा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://www.chanakyanewsindia.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; उपचुनाव प्रचार को लेकर आज शाम 6 बजे तक अंतिम प्रयास; भजनलाल शर्मा चौरासी और सलूम्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे,

Rajasthan//डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना; कहा – हम ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन सलूंबर जिला समाप्त नहीं होने देंगे”

Rajasthan; मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- जनता ने CM भजनलाल शर्मा का 11 महीने का देखा शानदार कार्यकाल; बीजेपी जीतगी सभी सीटे

Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में किया रोड शो; किरोड़ी ने किया डांस, फ्लाइंग किस दिया

Rajasthan; भगवाकरण पर भड़के सचिन पायलट, बोले- स्कूलों और कॉलेजों को भगवाकरण न किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *