Jaipur// शो के बीच में उठे CM भजनलाल और मंत्री तो सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई.

jaipur

Jaipur// शो के बीच में उठे CM भजनलाल और मंत्री तो सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई.

jaipur
jaipur

शो के बीच में उठे CM भजनलाल और मंत्री तो सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. सभी का जिक्र करते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसे सिंगर और मां सरस्वती का अपमान बताया है.

सोमवार को इंस्टाग्राम पर सोनू निगम ने अपना वीडियो शेयर किया. वह राजस्थान के सीएम और कुछ मंत्री के बीच में शो छोड़कर जाने पर नाराजगी जाहिर करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सिर्फ एक सिंगर का ही नहीं बल्कि मां सरस्वती का भी अपमान होता है.

jaipur
सोनू निगम वीडियो में कहते हैं, ‘मैं अभी जयपुर के कॉन्सर्ट से लौट रहा हूं. बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे. दुनियाभर से लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए आए थे. इस दौरान सीएम से लेकर स्पोर्ट्स मिनिस्टर समेत तमाम लोग थे. ज्यादा लोगों को तो मैं देख नहीं पाया. मैंने खुद देखा कि सीएम साहब और कुछ बाकी लोग उठकर चले गए. उनके जाते ही बाकी मेहमान भी चले गए.’

jaipur
वह आगे कहते हैं, ‘मेरा निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो कोई और क्या ही करेगा. मैंने नहीं देखा कि बाहर विदेशों में ऐसा होता है. अगर आपको उठकर ऐसे जाना हो तो आया मत करो. वरना शो से पहले ही चले जाया करो. ऐसा करने से एक गायक की नहीं बल्कि मां सरस्वती का भीअपमान है. मैंने तो ये नहीं देखा लेकिन मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि मंत्री लोग ऐसे उठकर गए. आप लोग महान हैं. आपके पास बहुत काम होते हैं. आपको शो में अपना टाइम वेस्ट ही नहीं करना चाहिए.

इस वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उनके सपोर्ट में आए. एक ने लिखा, ‘ये कहने की ताकत आप ही दिखा सकते हैं.’ वहीं बिग बॉस फेम राजीव आदित्या ने भी कहा कि एकदम सही बात है.

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// सीएम भजनलाल ने कहा- कि अगर महिलाएं आगे बढेंगी तो देश आगे बढ़ेगा

Jaipur// 11 दिसंबर को जयपुर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Rajasthan// किशन रेड्डी देश की अर्थव्यवस्था में खनन क्षेत्र की अहम भूमिका

Rajasthan// राजस्थान में सार्ड हवाओ के कारण शेखावाटी समेत कई जिलों में कोल्डवेव अलर्ट जारी

Rajasthan// बीकानेर के संजय मल्होत्रा संभालेंगे RBI के 26वें गवर्नर बने , इस पद पर जाने वाले राजस्थान कैडर के पहले अफसर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *