Jaipur//पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व की कार्रवाई, द्वारा हिस्ट्री शीटर के घर पर फायरिंग के मामले में मनीष सैनी गैग के पांच सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ,

पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व की कार्रवाई, हिस्ट्री शीटर के घर पर फायरिंग के मामले में मनीष सैनी गैग के पांच सक्रिय बदमाशों को किया गिरफ्तार, गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों से घटना के बाद से तुरंत सक्रिय होकर घटनास्थल व आसपास व घटनास्थल पर स्विफ्ट कार के आने जाने के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, बदमाशों के घर व संभावित ठिकानों पर तुरन्त दबिश दी गई, तकनीकी सहायता प्राप्त की जाकर बदमाशों की तलाश राजस्थान हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में की गई, बदमाशों का पूर्व का अपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जाकर उसकी गैंग के साथियों से पूछताछ की गई,
अभियुक्तगण पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से घबराकर वापिस अपने घर के आसपास एकत्रित हो गये, जिस पर मुखबिर की सूचना से बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, बदमाश कुलदीप गहलोत उर्फ कालू व आचित्या सिंह उर्फ हनी टाइगर अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है बदमाश बदमाश आचिंत्य सिंह उर्फ हनी टाइगर के विरुद्ध 7 आपराधीक प्रकरण दर्ज है
jaipur
जो कि पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण का हिस्टीशीटर अपराधी है, बदमाश कुलदीप गहलोत उर्फ कालू के विरुद्ध 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कि पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर पूर्व का हिस्टीशीटर अपराधी है बदमाश राकेश सैनी के विरुद्ध तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है, बदमाश अकरम मिर्जा के विरुद्ध आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कि पुलिस थाना सत्र जयपुर पश्चिम का हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं बदमाश गौतम सिंह शेखावत की विरुद्ध तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज है बदमाश नरेंद्र सिंह के विरुद्ध दो आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है डीसीपी ईस्ट श्रीमती तेजस्वी गौतम ने फ्रेंस कॉन्फ्रेंस में बताया
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
Rajasthan//राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम
Rajasthan//टोंक दौरे पर पायलट ने चिमनपुरा गांव के लोगो से की बात
Jaipur//ऑपरेशन रि कॉल’ के तहत चोरी हुए 762 मोबाइल फोनो को ट्रेस कर बरामद किये