JAIPUR // जयपुर के लाल कोठी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आटों रिक्शा चोरी की वारदात का खुलासा, 1 चोर गिरफ्तार

जयपुर के लाल कोठी थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने आटों रिक्शा चोरी की वारदात का खुलासा कर एच एस को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया आटों रिक्शा जपत किया।
चोरो के खिलाफ कार्रवाई लाल कोठी थाना अधिकारी बन्ना लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर की गई, टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता बदमाश एच एस फईम ख़ान को गिरफ्तार किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
और आरोपी के कब्जे से प्रकरण का माल मशरुका आटों रिक्शा जब्त किये गए। बता दे आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में 9 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
ALWAR // उप शासन सचिव ने ग्राम पंचायतो का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान
BANSWARA // Area Domination अभियान के तहत 303 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने दी दबिश
KHAIRTHAL-TIJARA // गवर्नमेंट स्कूल तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ के चुनाव हुए संपन्न