jaipur सीएम भजनलाल शर्मा जर्मनी-यूके की यात्रा से लौटे

jaipur

jaipur सीएम भजनलाल शर्मा जर्मनी-यूके की यात्रा से लौटे:राठौड़ बोले-पहले यहां कोई सरकार गिराने वाला था तो कोई 5 साल सरकार बचाने में ही लगा रहा

jaipur
jaipur

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

jaipur सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को जर्मन-यूके की यात्रा से जयपुर पहुंचे। सीएम दिसम्बर महीने में आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश लाने के लिए जर्मनी-यूके की यात्रा पर गए थे।

विदेश यात्रा से जयपुर लौटने पर सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। वहीं बीजेपी मुख्यालय में भी मंच तैयार किया गया है। यहां भी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रदेश मुख्यालय पर सभा का भी आयोजन किया गया। यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-यहां कोई सरकार गिराने वाला था तो कोई 5 साल सरकार बचाने में लगा रहा। ऐसे में ऐसे में कोई भी निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई राजस्थान में नहीं लगाना चाहता था।

पहले राजस्थान में एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने वाली सरकार थी

सीएम एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से भी स्वागत किया गया। राठौड़ बोले- पहले भी राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के लिए समिट आयोजित होती आई है। लेकिन, आज से पहले निवेशकों ने कभी राजस्थान में रुचि नहीं दिखाई। क्योंकि निवेशकों को पता था कि राजस्थान में एक दूसरे की टांग खींचे करने वाली, होटल में कैंप करने वाली सरकार हैं। लेकिन आज निवेशकों को विश्वास है कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। इसलिए आज हर निवेशक राजस्थान में निवेश करना चाहता हैं।

मदन राठौड़ ने कहा कि आज करवा चौथ का पर्व है। सीएम भजनलाल लाल शर्मा ने कहा था कि आप आज कार्यक्रम मत रखो, लोग नाराज होंगे। हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह था उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया। मैं आज अपने कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि आप घर पर जाएं तो आप घर पर समझाना कि आप ऐसे व्यक्ति का स्वागत करने गए थे। जो आपके बच्चों को प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहा है। अगर आप ऐसा करोगे उन्हें विश्वास दिलाओगे तो आपको आज घर पर डांट नहीं पड़ेगी।

14 से थे जर्मनी और लंदन की यात्रा पर

दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा 14 अक्टूबर को जर्मनी पहुंचे थे। वहां तीन दिन की यात्रा के बाद सीएम 17 अक्टूबर को लंदन पहुंचे थे। जर्मनी में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रमुख उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश करने का न्यौता दिया। यहां सीएम ने म्यूनिख में फ्लेक्स बस कंपनी के प्लांट का भी विजिट किया। फ्लेक्स दुनिया की बड़ी बस निर्माता कंपनियों में शामिल हैं। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रमुख नेता और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया स्वागत।

jaipur सीएम भजन लाल शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में खींवसर प्रत्याशी रेवतराम डांगा, रामगढ़ प्रत्याशी सुखवंत सिंह और दौसा प्रत्याशी जगमोहन मीणा भी पहुंचे। रेवंतराम डांगा और नागौर के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आम कार्यकर्ताओ के बीच बैठे नजर आए।

लंदन में किया था संबोधित

लंदन में सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इंवेस्टर्स और टूरिज़्म समिट को संबोधित किया। वहीं लंदन के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में स्थित ब्रिटेन की संसद का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल के चुनिंदा सांसदों के साथ बैठक की। इन बैठकों के दौरान, मुख्यमंत्री ने राजस्थान में इंग्लैंड की कंपनियों द्वारा निवेश के लिए ब्रिटेन सरकार से सहयोग की अपील की और 9-10-11 दिसंबर को jaipur में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।

rajasthan पुणे-जोधपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी:पैसेंजर्स के सामान की स्कैनिंग की, 100 से ज्यादा यात्री सवार थे; फ्लाइट को रवाना करने की तैयारी

basti खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे शातिर चोर को दबोचने में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम को मिली सफलता-

jaipur: फूट-फूटकर रोने वाले भाजपा नेता को जयपुर लाए:टिकट कटने पर नाराज थे, पार्टी ने प्रभारियों को दी मनाने की जिम्मेदारी

rajasthan डोटासरा बोले -उपचुनाव में किसी से गठबंधन नहीं कर रहे ,कहा- हम सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे,गठबंधन के लिए किसी ने बात ही नहीं की

udaipur में घर के सामने से निकला लेपर्ड, जहां गोली मारी वहां से 10KM दूर नजर आया दूसरा तेंदुआ; कार आई तो भागा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *