BADI // धौलपुर जिले की 12 दुर्गा बहिनें चोमू रवाना, सात दिवसीय शिविर में लेंगी भाग

बाड़ी में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक अनुपम अग्रवाल एवं शिप्रा गर्ग तथा जिला मंत्री वैद्य गिरीश कुमार द्वारा समस्त बच्चियों को तिलक लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

कामना करते हुए जयपुर प्रांत में आयोजित चोमू में साथ दिवसीय शौर्य शिविर में भाग लेने के लिए जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी त्यागी जी की उपस्थिति में तथा प्रखंड संयोजिका सैंपऊ प्रखंड की श्रीमती रेणु रावत के मार्गदर्शन में दुर्गा वाहिनी के दल को रवाना किया।
पूरे धौलपुर जिले से 12दुर्गा बहिनों ने भाग लिया जिसमें से बाड़ी से कृति गर्ग, उन्नति गर्ग, कनिष्का गर्ग, रिया गर्ग, कनक जिंदल, दिव्यांशी विधौलिया, मोनिका सैन, वंशिका जादौन ने भाग लेने चौमूं रवाना हुई, वही सैंपऊ से तीन और धौलपुर से एक दुर्गा बहिन शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु चौमूं रवाना हुई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट