Alwar//भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई

Alwar//मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर गांव में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Alwar//प्रशासक तुलसीदास नावलिया ने भवन एवं अंबेडकर धर्मशाला परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया और उनके महान विचारों को स्मरण किया।मेरी ओर से समस्त प्रदेशवासियों, जिला एवं क्षेत्रवासियों को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।इस अवसर पर नावलिया परिवार द्वारा जयंती रैली में पधारे सभी अतिथियों एवं ग्रामीणजनों का फूल-पत्तियों से स्वागत किया गया एवं ठंडाई वितरित की गई। कार्यक्रम में उमंग, उत्साह और एकजुटता का वातावरण देखने को मिला।इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे: तुलसीदास नावलिया (प्रशासक, पृथ्वीपुरा), तुलसीराम जाटव, गंगाधर जाटव, मोहनलाल बैरवा, महावीर जाटव, प्रभुदयाल जाटव, गिर्राज जाटव, राकेश बैरवा, राजू डीलर, काली बैरवा, प्रेम बैरवा, रामसहाय बैरवा, मुकेश बैरवा, बुल्ला बैरवा, ताराचंद बैरवा सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Badi//बाड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई भीमराव अंबेडकर जयंती