Rajasthan; अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, सबसे महंगे घोड़े आये मेले में; कीमत 1 करोड़ रुपए

rajasthan

Rajasthan//अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, सबसे महंगे घोड़े आये मेले में; कीमत 1 करोड़ रुपए

rajasthan
rajasthan

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है। यहां पशु चौकियां भी सज गई हैं। मेले में खरीद-फरोख्त के लिए पशुपालक पहुंच चुके हैं।

राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में लगने वाले सबसे बड़े पशु मेले की शुरुआत आज यानी शनिवार से हो चुकी है। इसी के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से पशुपालक अपने पशुओं को लेकर पुष्कर के रेतीले धोरों पर पहुंचे हैं। मेले की शुरुआत होने के साथ ही पशुओं की चौकियां लगना शुरू हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बिकने के लिए बड़ी संख्या में पशुपालक अपने जानवरों को लेकर मेले में पहुंचे हैं। देश के सबसे बड़े पशु मेले में करोड़ों रुपये के पशुओं की खरीद-फरोख्त होगी। इस बार भी पुष्कर पशु मेले में अजमेर के बड़लिया स्थित टंडन स्टड फॉर्म हाउस से एक करोड़ रुपये का घोड़ा मेले में बिकने के लिए तैयार है।

rajasthan
rajasthan

घोड़े के मालिक मयंक टंडन ने बताया कि यह शिवनाथ नाम का घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है, जिसके पिता का नाम सप्ताश और माता का नाम अभिजीत है। इस घोड़े की खासियत इसकी ब्रीड है, जो इसको इतना कीमती बनाती है। यह घोड़ा खाने के रिचका, चना, चापड़, मूंगफली और दलिया सहित अन्य खाना खिलाया जाता है। घोड़े शिवनाथ की उम्र साढ़े पांच साल है।

मयंक टंडन ने बताया कि जब यह दो साल का था, तब इसे लेकर अपने फॉर्म हाउस आए थे। इसकी देखभाल के लिए छह लोगों का स्टॉफ है, जो इसका पालन पोषण करते हैं। टंडन स्टड फॉर्म के मयंक टंडन ने बताया कि वह 14 घोड़े मेले में लाए हैं। वह हर साल पुष्कर मेले में अपने घोड़े को लेकर आते हैं और इस साल भी उन्हें उम्मीद है कि उनके घोड़े मेले में आए खरीदारों को पसंद आएंगे।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Jaipur; दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे जयपुर; कॉन्सर्ट से पहले हुआ शानदार स्वागत; दोसांझ ने फनी अंदाज में शेयर किया वीडियो

Jaipur //के विभिन्न मंदिरों में की गई गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव

Rajasthan; स्कूलों में दिखाई जाएगी गौमाता पर बनी फिल्म; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा; प्राइमरी-क्लास में बच्चों को गाय का पाठ पढ़ाने की तैयारी

Jaipur; हरमाड़ा से चैन स्नैचिंग मामले में पकड़े गए माँ और बेटा; बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती

Rajasthan; राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *