BARAN / / बारां के पंकज गालव ने एबी नेगेटिव ब्लड देकर बचाई मासूम की जान, रक्तकोष फाउंडेशन की सराहनीय पहल

रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर रक्तदाता जागरूकता अभियान के तहत बारां निवासी दो वर्षीय भावेश गुर्जर के लिए आपातकाल मे कोटडी तहसील छबडा निवासी पंकज गालव ने दुर्लभ रक्तसमुह का एबी नेगेटिव रक्तसमुह का रक्तदान कर मानवीय कार्य किया।

फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट ने बताया है कि आर एन टी उदयपुर से पी जी गायनिक कर रहे डॉ. नवल गुर्जर और शिक्षक उदयसिंह गुर्जर के माध्यम से पुरी समस्या की जानकारी मिली और मरीज के परिजनों से बातचीत करने पर बताया कि ए बी नेगेटिव रक्त ब्लड सेंटर पर उपलब्ध नही है।

जिससे परिजन और रिश्तेदार रक्त समुह के अभाव से परेशान हो रहे थे। जब डा. मर्मिट ने यह समस्या कोटडी निवासी पंकज गालव को बताई तो गालव तुरंत अपने दोस्त हेमंत गालव कैशोली के साथ रक्त केंद्र पहुचे और अपने जीवन का सातवीं बार रक्तदान किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट
JAIPUR // सांगानेर में विकास की रफ्तार बढ़ाने पर CM का ज़ोर
BIKANER // केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की वैवाहिक वर्षगांठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं