Rajasthan; नरेश मीना ने कांग्रेस और भाजपा की बढ़ा दी मुश्किलें; नरेश मीना को मिला बेनीवाल, BAP और भाटी का स्पोर्ट;

rajasthan

Rajasthan// नरेश मीना ने कांग्रेस और भाजपा की बढ़ा दी मुश्किलें; दोनों दलों की उड़ी नींद; नरेश मीना को मिला बेनीवाल, BAP और भाटी का स्पोर्ट;

rajasthan
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा

राजस्थान में टोंक-उनियारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ी दी है।
राजस्थान में उपचुनाव को लेकर गुलाबी सर्दी के बीच सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले नरेश मीना ने कांग्रेस और भाजपा की

मुश्किलें बढ़ा दी है। नरेश मीना ने नामांकन से पहले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत से समर्थन की अपील की थी। जिसके बाद बारी-बारी

से तीनों नेताओं ने वीडियो जारी करते हुए समर्थन का एलान कर दिया। ऐसे में सियासी हलकों में चर्चा है कि क्या इन नेताओं द्वारा दिया गया समर्थन सिर्फ दिखावा है या फिर एक मंच पर आकर नरेश मीना को विधानसभा

तक पहुंचाने के लिए जन समर्थन भी मांगेंगे?

 

भारतीय आदिवासी पार्टी ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पत्र जारी किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘भारत आदिवासी पार्टी आपकी उम्मीदवारी का

समर्थन करती है। हमें उम्मीद है कि आप आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों, किसानों और युवाओं की आवाज़ उठाते रहेंगे।’ वहीं, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘ नरेश

मीना हमारे विश्वविद्यालय के साथी है, आज वे मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है, निश्चित रूप से जो भी मदद की जरूरत पड़ी, बिल्कुल सहयोग करेंगे। उन्हें बहुत-बहुत बधाई।’

rajasthan
rajasthan

उधर, RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नरेश मीना को समर्थन दिया था। उन्होंने इस वीडियो जारी करते हुए कहा था कि ‘मैं नरेश मीना के लिए वोट मांगने देवली-उनियारा आउंगा।’ साथ ही उन्होंने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत को साथ लाने का भी वादा किया था।

देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को प्रदेश के तीनों नेताओं ने समर्थन दिया है। सियासी चर्चा है कि क्या नरेश के साथ देवली में कोई मंच साझा भी करेंगे या सिर्फ बस खानापूर्ति करने के लिए समर्थन दिया है। क्योंकि फिलहाल तीनों नेताओं में से किसी ने भी नरेश मीना के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर कोई बयान या टाइम-टेबल जारी नहीं किया है।

देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना तो वहीं, भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को मौका दिया है। लेकिन कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मुकाबले को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है। जिससे कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है। नरेश मीना की रैलियों में देखा जा रहा है कि भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे दोनों दलों की नींद उड़ी हुई है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, सबसे महंगे घोड़े आये मेले में; कीमत 1 करोड़ रुपए

Jaipur; दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे जयपुर; कॉन्सर्ट से पहले हुआ शानदार स्वागत; दोसांझ ने फनी अंदाज में शेयर किया वीडियो

Jaipur //के विभिन्न मंदिरों में की गई गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव

Rajasthan; स्कूलों में दिखाई जाएगी गौमाता पर बनी फिल्म; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा; प्राइमरी-क्लास में बच्चों को गाय का पाठ पढ़ाने की तैयारी

Jaipur; हरमाड़ा से चैन स्नैचिंग मामले में पकड़े गए माँ और बेटा; बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *