Jaipur; दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे जयपुर; कॉन्सर्ट से पहले हुआ शानदार स्वागत; दोसांझ ने फनी अंदाज में शेयर किया वीडियो

jaipur

Jaipur// दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे जयपुर; कॉन्सर्ट से पहले हुआ शानदार स्वागत; दोसांझ ने फनी अंदाज में शेयर किया वीडियो

jaipur
jaipur

दिलजीत दोसांझ पिंक सीटी यानी जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर एयरपोर्ट से उन्हें कड़ी सुरक्षा में जयपुर के होटल रामबाग पैलेस लाया गया. दिलजीत जयपुर में तीन दिन रुकने वाले हैं.

युवाओं की धड़कन पर राज करने वाले मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ जयपुर पहुंच चुके हैं. 3 नवंबर को जयपुर के JECC ग्राउंड में कॉनसर्ट का आयोजन होने वाला है. इसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. हाल ही मेंदिल्ली में उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में युवाओं को अपने गानों से पागल कर दिया था. अब वह जयपुर में अपने म्यूजिक से तहलका मचाने वाले हैं. बता दें दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य

ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि उटपटांग कॉन्सर्ट के बजाए सत्संग होना चाहिए.

jaipur

अब दिलजीत दोसांझ पिंक सीटी यानी जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर एयरपोर्ट से उन्हें कड़ी सुरक्षा में जयपुर के होटल रामबाग पैलेस लाया गया. दिलजीत जयपुर में तीन दिन रुकने वाले हैं.

दिलजीत दोसांझ अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं. वह काफी फनी अंदाज में रहते हैं और फैन्स के लिए इसी अंदाज में जयपुर पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह फ्लाइट में बैठते दिख रहे हैं. जहां फ्लाइट में भी वह मजे करते दिखे. जबकि सुरक्षा के साथ वह होटल रामबाग पहुंचते हैं तो फनी अंदाज में वह होटल के अंदर पहुंचते हैं. उन्होंने वीडियो में अपने रहने की जगह भी दिखाई. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उन्हें जयपुर में मजा आने वाला है और अपने फैन्स को भी वह निराश नहीं करने वाले हैं.

दिलजीत अपने वीडियो के साथ जयपुर कॉन्सर्ट की जानकारी दी है. साथ ही फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी है.

बता दें कॉन्सर्ट की टिकट कई दिन पहले से बिकने शुरू हो चुके हैं. इस कॉन्सर्ट में हजारों की तादाद में उनके फैन्स पहुंचने वाले हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस के लिए दिलजीत के फैन्स को संभालने की भी एक बड़ी चुनौती है. पुलिस केमुताबिक कॉन्सर्ट के लिए पूरी तैयारी उन्होंने कर ली है. सारे परमिशन भी दिये जा चुके हैं.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Jaipur //के विभिन्न मंदिरों में की गई गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव

Rajasthan; स्कूलों में दिखाई जाएगी गौमाता पर बनी फिल्म; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा; प्राइमरी-क्लास में बच्चों को गाय का पाठ पढ़ाने की तैयारी

Jaipur; हरमाड़ा से चैन स्नैचिंग मामले में पकड़े गए माँ और बेटा; बेटा चैन तोड़ता, मां लूटी गई चैन बेचती

Jaipur //के विभिन्न मंदिरों में की गई गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव

Rajasthan; राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

Rajasthan; अतुल्य भारत स्वच्छता अभियान की शहर में उड़ी धज्जियां, हाईवे तक पहुंचा कचरा; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा ट्रीटमैंट प्लांट किया चालू

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *