Jodhpur// पर्यटन मंत्री ने ईपीसीएच द्वारा टीएफसी में आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो के पहले संस्करण किया उद्घाटन

जोधपुर में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा 23 से 26 जनवरी 2025 तक जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) में आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टेफैक्ट्स), जोधपुर-2025 के पहले संस्करण का गुरुवार को संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया उद्घाटन ।
कार्यक्रम में श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज जोधपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को एक नई पहचान मिल रही है। इस महत्वपूर्ण पहल से न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर जोधपुर के हस्तशिल्प को भी नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जितना भी हस्तशिल्प निर्माण होता है, उसका 50% जोधपुर से आता है। यह तथ्य जोधपुर की प्रतिभा और परिश्रम का प्रमाण है। श्री शेखावत ने कहा कि इस उद्योग को “ऑरेंज इकोनॉमी” के रूप में एक नई पहचान दी गई है। कृषि क्षेत्र के बाद सबसे अधिक रोजगार सृजित करने का कार्य ऑरेंज इकोनॉमी करती है। आज जोधपुर की पहचान उसके हस्तशिल्प से हो रही है, और यह पहचान आने वाले समय में और मजबूत होगी।
जोधपुर से गंगा सिंह परिहार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/