JAIPUR // सांगानेर में अतिक्रमण हटाने से लेकर मेडिकल संस्थान तक, CM ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पर फैसला किया। अवैध अतिक्रमण मुहाना मण्डी क्षेत्र से हटाए जाएं और इसके आस-पास की सड़कों से भी अतिक्रमण हटाए जाने के कार्य में गति लाई जाने के निर्देश दिए उन्होंने दुर्गापुरा उद्यानिकी महाविद्यालय में बालिका छात्रावास सहित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के काम को जल्द पूरा करने को कहा और प्रताप नगर में खेल स्टेडियम के निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीक का प्रयोग बढ़ाने की दिशा में भी तेजी के निर्देश दिए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टिश्यू कल्चर की स्थापना के काम में भी तेजी लेन के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा दिल्ली एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रिम्स की स्थापना की जाएगी। जिससे थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी। SMS में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए RUHS संस्थान एक बेहतर विकल्प है।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करें, साथ ही CM ने जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पक्के नालों का निर्माण करने के निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट
BIKANER // केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की वैवाहिक वर्षगांठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं
BANSWARA // बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश, ताले तोड़े पर कैश सुरक्षित