bharthpur//अवैध खनन परिवहन करती एक ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने किया जप्त

bharthpur//भरतपुर जिले के वैर कस्बे की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन परिवहन करती एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करने की कार्रवाई की।
bharthpur//फॉरेस्टर नरेश कुमार सैनी ने बताया की वनपाल नाका सीताछेड ने कार्यवाही कर एक टैक्टर फ़ारम्ट्रैक 45 मय ट्रॉली खण्डा पत्थर से भरते हुए को राज. वन अधिनियम के तहत जप्त किया गया हैफॉरेस्टर ने बताया की वनखंड सीता के गांव सीता में दबिश दी गई। जहाँ वन भूमि की पहाड़ी से अवैध रूप से खनन चोरी छिपे खंडा पत्थर भर कर अवैध परिवहन करते हुएएक टैक्टर मय ट्रॉली खंडा पत्थर भरी हुई को राज. वन अधि. के तहत जप्त किया गया है। टैक्टर मय ट्रॉली को वैर पोधशाला में खड़ा किया गया है। कार्यवाही में पुष्पेन्द्र सिंह , हरिओम सैनी मौजूद रहे ।भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//बुजुर्ग किसान का शव शुक्रवार को खेत के कुए में मिला है।