CHITTORGARH // होटल में खाना खाते वक्त 7 गाड़ियों में पहुंचे 25 लोगों ने की फायरिंग, रिटायर्ड ASI के बेटे की हत्या

CHITTORGARH – चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात में रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। निंबाहेड़ा निवासी अजय राज सिंह झाला , पुत्र शिवसिंह झाला रिटायर्ड ASI, अपने 3 दोस्तों ओमकार शर्मा, गजेंद्र सिंह चौहान और शैलेन्द्र सिंह शेखावत के साथ रात करीब 11 बजे विकास होटल में खाना खा रहा था। इससे पहले चारों अपनी गाड़ी ठीक करवाकर होटल पहुंचे थे। वहां से डूंगला जाने वाले थे। उसी दौरान करीब 25 लोग 7 गाड़ियों में सवार होकर होटल पहुंचे। सभी हमलावरों ने गमछा बांध रखा था। हालांकि कुछ के चेहरे फिर भी नजर आ गए। उन्होंने होटल को घेर कर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

CHITTORGARH – अजय को गोली मार कर झोपड़ा निवासी आरोपी भैरूलाल गुर्जर और डेट निवासी डिग्गी राज सिंह ने होटल की पहली मंजिल से नीचे खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है इसके बाद भी गोलियां चली साथ ही तलवार से अजय की नाक पर वार किया गया। हमलावर जाते समय मृतक और उसके साथियों की 2 गाड़ियां जलाकर भाग गए। 60 गोलियां चली जिसमें अजय को 8 गोलियां लगी। दोस्तों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन कोई मदद नहीं मिली । इसके बाद तीनों ने अजय को बाइक पर बिठाकर निजी हॉस्पिटल पहुंचाया।जहा डॉक्टर भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद फिर से बाइक पर अजय को जिला अस्पताल ले गए।

CHITTORGARH – जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अजय और हमलावरों के बीच पुराना बजरी खनन विवाद चल रहा था। यह विवाद ही हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हमले में शामिल झोपड़ा निवासी भैरूलाल गुर्जर गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा डेट निवासी ईश्वर सिंह भी हिस्ट्रीशीटर है। इन दोनों के साथ कुलदीप सिंह, मोंटी सिंह, राजपाल सिंह, राहुल और विक्रम सिंह भी हमले में शामिल है। जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर संजय पारीक के अनुसार। मृतक अजय को एक ही गोली लगी थी। जो की फेफड़ों की पसलियों में जा फंसी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है। सभी हमलावरों की तलाश की जा रही है। कुछ हमलावरों के चेहरे दिख गए हैं। जिस वजह से पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीद है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से स्टेट हेड हुलास जैन की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में नेपाली युवक पर धारदार हथियार से हमला