AUOTMOBILES // टेस्ला की मुंबई में एंट्री, भारत में इलेक्ट्रिक कार क्रांति की शुरुआत!

Tesla Showroom

AUOTMOBILES // एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में खोला पहला शोरूम, ‘मेक इन इंडिया’ प्लांट की भी अटकलें तेज़

Tesla Showroom
Tesla Showroom

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने सफर की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला का पहला शोरूम उद्घाटित किया गया। इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत EV बाजार का भविष्य है और कंपनी यहां दीर्घकालिक निवेश की योजना बना रही है।

Tesla Showroom
Tesla Showroom

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी इस मौके पर एक ट्वीट कर भारत को ‘भविष्य का EV हब’ बताया। इस शोरूम में टेस्ला की मॉडल S, मॉडल 3 और मॉडल Y की प्रदर्शनी की गई है, जबकि टेस्ट ड्राइव अगस्त से शुरू की जाएगी।

क्या है खास?
मुंबई में पहला टेस्ला शोरूम का हुआ आगाज – BKC में लॉन्च मॉडल 3 की शुरुआती कीमत ₹58 लाख अनुमानित टेस्ट ड्राइव बुकिंग जल्द शुरू भारत में असेम्बली प्लांट के लिए जगह तलाश रही कंपनी टेस्ला की टीम ने गुजरात और महाराष्ट्र में साइट्स का सर्वे किया

सरकार की ओर से:
भारत सरकार ने टेस्ला को इम्पोर्ट ड्यूटी में रियायत देने का प्रस्ताव रखा है, बशर्ते कंपनी यहां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करे।

भविष्य की योजना:
टेस्ला अगले 12 महीनों में दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी शोरूम खोल सकती है। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक भारत में 10,000 गाड़ियों की बिक्री करना है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट

BARAN // सरकारी कर्मचारियों के भूखंडों पर पसरी गंदगी, मोहल्लेवासी नाराज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *