Baran// पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के कवाई में भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए ननावता, केरवालिया पंचायत के कई गावो में किया जन सम्पर्क

Baran//10 अप्रैल वसुंधरा राजे सिंधिया के कवाई आगमन को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह हाडा ननावता बड़ौदिया केरवालिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भव्य और ऐतिहासिक स्वागत हो ऐसा माहौल बने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी कार्यकर्ता वसुंधरा राजे के प्रोग्राम में पहुंचे
Baran//इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण नागर केरवालिया, दिलीप सिंह हाडा, प्रदीप नागर, मुकेश मीणा , छीतर लाल मीणा , चंचल नागर , सत्यनारायण सहरिया, कमल नागर, हुकुम चन्द गुर्जर, मुकेश शर्मा, रमेश चंद गुर्जर, दयाराम गुर्जर, मोरध्वज गोरधन गुर्जर, चन्दा लाल नागर, पवन नागर, कालूलाल नागर, अशोक , गौतम, हंसराज सिंह, हीरालाल खटाना , प्रमोद गुर्जर, हरिराम गुर्जर, नवल सहित अनेक कार्यकर्ताओं मौजूद रहे
https://www.instagram.com/?hl=en
Banswara//बांसवाड़ा देवस्थान विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिली भगत से लाखों का किया घोटाला