Banswara//बांसवाड़ा देवस्थान विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिली भगत से लाखों का किया घोटाला

Banswara//नवरात्रि को लेकर देवस्थान विभाग ने मंदिर की सजावट भोग आरती को लेकर किए थे टेंडर

Banswara//प्रत्येक मंदिर में 50 हजार तक का रखा था बजटभोग आरती प्रसाद सजावट को लेकर किये थे टेंडरठेकेदार व विभाग के कर्मचारियों ने पुजारी को 1 किलो घी 1 किलो तेल और किसी पुजारी को 5 सो व किसी को एक हजार रुपये देकर करवा लिए हस्ताक्षरहोली, दिवाली, नवरात्रि त्योहार पर विभाग करता है इस तरह का बजट जारीमंदिरों में कुछ नहीं दिया जाता है और टेंडर करके लाखों का भुगतान उठा लेते हैं ठेकेदार व अधिकारी
Banswara//बता दे की देवस्थ विभाग ऋषभदेव द्वारा बांसवाड़ा, डूंगरपुर मे देवस्थ विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरो को नवरात्रि पर मंदिरो के सजावट, भोग, आरती, फूलमाला प्रसाद आदि को लेकर टेंडर दिए थे इसमें बांसवाड़ा शहर के 30 मंदिर बांसवाड़ा ग्रामीण मे 30 मंदिर को वही डूंगरपुर शहर के 31 और ग्रामीण के 31 मंदिर शामिल है टेंडर मे वनरात्रि शुरू होने के पहले ही इन सभी मंदिरो मे उक्त सभी तरह की सजावट व सामग्री पहुचानी थी पर ठेकेदारों ने पुजारियों को सिर्फ एक किलो घी, एक किलो तेल 500 ग्राम मिठाई देकर साइन करवा लिए जब एक मंदिर मे 50 हजार खर्च करना था लेकिन उन्होंने दो से तीन हजार ही खर्च किये सवाल ऐ है की आखिर दूसरा पैसा जाता कहा है जाता
इस तरह के घोटाले को लेकर विभाग की आयुक्त दीपिका मेघावल से पूछा गया तो केमरे के सामने कुछ बताने को साफ मना कर दिया बस उन्होंने इतना कहा की हमने प्रत्येक मंदिर के लिए 50 हजार का बजट जारी किया है वही सजावट करने वाले ठेकेदार राहुल परिहार ने कहा की हमने सभी मंदिरो मे सजावट कर दी है वही भोग आरती के ठेकेदार नील रावल ने बताया की आप इस तरह की खबर मत चलना आप कहो तो हम आप से मिल लेते है
https://www.instagram.com/?hl=en