Tonk//तीर्थ स्थल माण्डकलां (नगरफोर्ट) जिला टोंक में आयोजित “सैन समाज सोलहवां आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन” में मुख्य अथिति श्रीमती सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक ने पहुंचकर वर – वधु को शुभकामनायें दी

Tonk// उपस्थित समाज बंधुओ को सम्बोधित किया, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के विवाह के सम्मलेन अधिक से अधिक होते रहना चाहिए,बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा देनी चाहिए l उन्होंने कहा कि सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन से धन की बचत होती है
Tonk//इससे पूर्व सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचने पर जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल का माला एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया l
इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष गोपाल सेन बोसरिया, समाज के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सेन फोजी, कोषाध्यक्ष दिनेश मोरवाल, पदाधिकारी श्याम सेन, कालूराम फौजी, छीतर सेन, गोवर्धन सेन अरनिया माल, गजानंद सेन पलाई, रामावतार सेन सहित समाज के बंधु उपस्थित रहे lटोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//टोंक मुख्यालय पर सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध प्रदर्शन
chittorgarh//शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत लिए नमूने
Alwar//अलवर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष का माहौल है।