TONK// सेवा भारती समिति के तत्वावधान में सौ कन्याओं को भोजन करा कर, उपहार किये भेंट

टोंक जिला मुख्यालय पर सेवा भारती समिति के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रा के मोके पर चार सौ कन्याओं का पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन करा कर उन्हें उपहार भेंट किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामद्वारा के संत कोमल राम जी महाराज, संत रामनिवास जी महाराज के सानिध्य मेंआयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक हरिवंश शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार रहे । कार्यक्रम की शुरुआत समिति के सदस्यो द्वारा माता का पूजन कर शुरू आत की। इसअवसर पर पं पवन सागर ने वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शशि प्रभा कटियार, बालकिशन अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता हितेष शर्मा, गोविंद नारायण विजय, कमलेश गर्ग, भजनलाल सेनी, बजरंग लाल यादव, राधेश्याम शर्मा ,मीना सागर सहित सनातनी महिला पुरुष मौजूद रहे।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
TONK // दिव्यांग बच्चों संग इनरव्हील क्लब टोंक का रंगारंग उत्सव