TONK // CBSE के नतीजों से खिले छात्रों के चेहरे, टोंक के निशान ने हासिल किए 98.4% अंक

सीबीएसई के घोषित परिणाम मे सेण्ट सोल्जर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अदिती शर्मा ने 94.4प्रतिशत, दीपिका गुर्जर ने 92% और रिदिमा यादव ने 91.2%, अंक प्राप्त किये है।

आये नतीजों से छात्रों के चेहरे खिल गये। संस्थान के निदेशक बाबूलाल शर्मा, प्रबन्ध निदेशक हितेष शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. शिपरा ने सभी का मुह मीठा करवा कर उन्हे बधाई देकर आशीर्वाद दिया।

वही एमानुएल स्कूल की छात्रा माही सिह जादौन ने 97% अवनी पारीक ने 95.6% अंक प्राप्त कर टोक जिले का नाम रोशन किया है।
साथ ही जीपीएस टोक वजीरपुरा स्कूल के कक्षा 10के छात्र निशान पुत्र डॉ. राजीव बंसल ने 98.40%अंक प्राप्त किये हैं। नेवान ने इंग्लिश मे 100 मे से 100अंक और गणित में 100 मे से 99अंक हासिल कर टोक जिले का गोरव बढाया है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BANSWARA // घाटोल के सिद्धिविनायक मोड़ NH 56 पर फिर से पलटा ट्रक
BIKANER // श्रीडूंगरगढ़ में गौशाला से ट्रांसफार्मर चोरी, विद्युत विभाग ने दर्ज करवाई FIR
JAISALMER // BSF जवानों से मिले BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कहा – आपके बलिदान से देश सुरक्षित है