Rajasthan// करौली में कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले छात्र को हॉस्टल की छत से फेंका, आठ दिन बाद हुई मौत
करौली में कक्षा 7 के स्टूडेंट को वार्डन ने हॉस्टल की छत से फेंक दिया। गंभीर घायल छात्र की आठ दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने वार्डन सहित दो टीचर को गिरफ्तार किया है। मामला कुडगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित निजी आवासीय स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर का है।
निजी हॉस्टल की छत से कक्षा 7वीं के एक छात्र को नीचे फेंकने का मामला सामने आया था. घटना के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, चार दिन बाद रविवार को छात्र की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया और अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए. हालांकि, मुआवजे व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि हॉस्टल के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
करौली के गांवडा मीना निवासी 14 वर्षीय बालक दिलराज मीना पुत्र रामावतार मीना, सपोटरा कुडगांव के एक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह कक्षा 7वीं का छात्र था. परिजनों का आरोप है कि करीब चार दिन पहले बालक नहाने के लिए हॉस्टल की छत पर गया था, तभी हॉस्टल के स्टाफ ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया. उसके बाद गंभीर हालत में छात्र को गंगापुरसिटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन लगातार स्थिति बिगड़ने पर उसे उसे जिला अस्पताल करौली रेफर किया गया. हालांकि, उसके स्वास्थ्य में जारी गिरावट और गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शनिवार को जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन जयपुर जाने के क्रम में महुआ के पास ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/