Rajasthan// सीएम भजनलाल ने अपने बर्थडे पर खाटू श्‍यामजी मंद‍िर के व‍िकास के ल‍िए 100 करोड़ द‍िए

rajasthan

Rajasthan// सीएम भजनलाल ने अपने बर्थडे पर खाटू श्‍यामजी मंद‍िर के व‍िकास के ल‍िए 100 करोड़ द‍िए

rajasthan
rajasthan

सीएम भजनलाल ने अपने बर्थडे पर खाटू श्‍यामजी को द‍िया खास तोहफा

सीएम भजनलाल शर्मा डीग के पूंछरी में गिरिराज जी के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने खाटू श्‍यामजी मंद‍िर के व‍िकास के ल‍िए 100 करोड़ द‍िए. राजस्‍थान के प्रमुख पर्वां पर 600 मंद‍िरों पर सज्‍जा के ल‍िए अलग से बजट घोषित क‍िया है.

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने बथर्ड पर पूंछरी में सभा को संबोध‍ित क‍िया. पूंछरी का लौठा गोर्वधन पर‍िक्रमा व‍िकास पर‍ियोजना का श‍िल्‍यासन क‍िया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. प्रदेश में होली, दीपावली, शिव रात्रि और रामनवमी आदि पर्व पर रोशनी सजा आदि के लिए बजट का प्रावधान किया है.भरतपुर जिले के कैलादेवी झील का वाडा और गंगा मंदिर के विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं.

rajasthan

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर प्रवाहित हो रही भक्ति और भाव आध्यात्मिक धारा में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है. आज कुछ संतों की साधना और जन मानस की भावना पूंछरी का लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ है. मैं धन्यवाद देता हूं अनिल अग्रवाल जिन्होंने गिर्राज जी के प्रति काफी लगाव है और विकास के लिए काफी सहयोग किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है यह परियोजना हमारे इस पावन धाम को आध्यात्मिक खूबसूरती में इजाफा करेगी. मैं इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना प्रेषित करता हूं.”

उन्होंने कहा, “गिरिराज जी की परिक्रमा 21 किलोमीटर में से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान के हिस्से में है. यह हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अप्सरा, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर पवित्र स्थल है. पूंछरी में दुनिया और देश से सभी श्रद्धालु आ सके, इसके लिए यहां हेलीपैड, यातायात की सुविधा, आवागमन के साधन, गेस्ट हाउस, चिकित्सा स्थल का निर्माण कराया जाएगा. हमने देखा है यहां पद यात्रियों के लिए बहुत सी चीजों का अभाव है. इसलिए हमने राजस्थान के हिस्से में आने वाली परिक्रमा के विकास को चार जोनों में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई है.”

उन्होंने कहा, “यहां जो शिलान्यास हुआ है वह प्रथम जोन का शिलान्यास हुआ है. इस तरह के यहां चार जोन हैं. पहले जोन में श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी लौठा का मंदिर, दाऊजी मंदिर, गंगा मंदिर और नरसिंहजी का मंदिर, मुकुट मुखारविंद, अप्सरा और नवल कुंड, माउंटेन राधा वाटिका, गार्डन, लोटस प्वाइंट,मयूर वाटिका का विकास होगा.

rajasthan

दूसरे जोन में परिक्रमा के पथ विकास कार्य होंगे, जिसमें निकास और प्रवेश द्वार होंगे. मार्ग का सौंदर्यकरण होगा. रोशनी, विश्राम मंडल और पेयजल की सुविधाएं होंगी. फूड ज्वाइंट स्टॉल होंगी. भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित मूर्तियां होंगी. साथ ही गौलरियां होंगी, जिनका निर्माण कार्य करवाया जाएगा.

चार जोन में बनने वाली भगवान श्रीकृष्ण की 250 फीट ऊंची मूर्ति श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस जॉन में आश्रम, गांव मेडिटेशन, हॉल, गौशाला, राजस्थानी आर्ट का विकास होगा.

इस मौके पर प्रभारी मंत्री जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत,गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम,धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ,डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, कामा विधायक नौक्षम चौधरी, भुसावर विधायक बहादुर सिंह कोली,बयाना विधायक डॉक्टर ऋतु बनावत आदि उपस्थित रहे.

https://www.chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी निरीक्षण करने पहुंची देसूरी नाल

Rajasthan// रींगस के मेगा ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग, भूत बंगला जलकर राख

Rajasthan// राजस्थान सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजिन कियागया

Rajasthan// पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Rajasthan// 25 हजार का इनामी बदमाश भीमदान नाम बदल बन गया भैरवनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *