Rajasthan// जगदीप धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस के बयान पर राज्यवर्धन राठौड़ बोले – कांग्रेस ने देश की परवाह नहीं की , वोट के लिए देशवासियों को बांटा

खरगे ने बुधवार को दिल्ली में विपक्ष की एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि राज्यसभा में व्यवधान का सबसे बड़ा कारण खुद सभापति हैं. वह राज्यसभा के सभापति के तौर पर ‘हेडमास्टर की तरह स्कूलिंग’ करते हैं. बयान पर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मंगलवार को राज्यसभा में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. इसके अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ पर निशाना साधते हुए उन्हें सरकार का सबसे बड़ा प्रवक्ता बताया. जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
rajasthan
जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम के बाद मंत्री राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस ऊंचे पद की गरिमा का सम्मान नहीं कर रही है. उन्हें अपने परिवार से ऊपर किसी की परवाह नहीं है. कांग्रेस ने देश की कभी परवाह नहीं की है. हमेशा वोट के लिए देशवासियों को बांटने का काम किया है. दूसरे राष्ट्रों के साथ अजीब समझौते किए हैं.
उन्होंने कभी संविधान को सम्मान नहीं दिया, तो वे एक संस्था का सम्मान कैसे करेंगे? नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी ने संविधान को कई बार बदला. यही वो परिवार है जिसने इमरजेंसी भी लगाई थी. आज मल्लिकार्जुन खरगे जो शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं उसे सुनकर कोई गुंजाइश नहीं है कि इस पार्टी में केवल परिवार पूजा ही सिखाई जाती है.’
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356