Rajasthan// दौसा में 5 साल के आर्यन की मौत , 3 दिन से भूखा-प्यासा बोरवेल में फंसा ,

dausa

Rajasthan// दौसा में 5 साल के आर्यन की मौत , 3 दिन से भूखा-प्यासा बोरवेल में फंसा ,

dausa
dausa

राजस्थान के दौसा जिले में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है। आर्यन को करीब 57 घंटे बाद बुधवार रात 11:45 बजे बोरवेल से बाहर निकाला गया था।

उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। एनडीआरएफ की टीम ने अम्ब्रेला और रिंग उपकरण के साथ रस्सी बंधी हुई रॉड को एक साथ हिलाना शुरू किया, जिसमें बच्चे के फंसते ही उसे बाहर निकाला था।

कालीखाड़ गांव में बोरवेल से बाहर आने के दौरान ही आर्यन बेहोशी की हालत में था। वह तीन दिन से भूखा-प्यासा भी था। दौसा जिला हॉस्पिटल के डॉ. दीपक शर्मा के अनुसार- बच्चे को अस्पताल लाते ही ईसीजी समेत सभी जांच की गईं, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं।

दो दिन में आर्यन को बोरवेल से निकालने के 6 देसी जुगाड़ फेल होने के बाद बुधवार सुबह से पाइलिंग मशीन के जरिए एक और गड्ढा किया जा रहा था। एनडीआरएफ के अनुसार से इसके जरिए पाइप डालकर आर्यन को बाहर निकालने की योजना थी, लेकिन मशीन बुधवार दोपहर को खराब हो गई।

rajasthan
इसके बाद एक और मशीन बुलाने और फिर से खुदाई शुरू करने में टाइम लगा गया। इस बीच आर्यन की मां गुड्‌डी देवी ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए। करीब 57 घंटे तक बोरवेल में फंसे आर्यन तक प्रशासन और रेस्क्यू की टीमें खाना-पानी पहुंचाने में नाकाम रही थीं।
आर्यन सोमवार (9 दिसंबर) को दोपहर तीन बजे घर से करीब 100 फीट दूर बोरवेल में गिर गया था। वह मां के साथ ही खेल रहा था, लेकिन जब तक उसकी मां उसे पकड़ पाती वह बोरवेल में फिसल गया। परिवार ने ये बोरवेल करीब तीन साल पहले खुदवाया था। हालांकि, इसमें मोटर फंसने के कारण यह काम नहीं आ रहा था, लेकिन इसे बंद नहीं करवाया गया।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला , उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक घुसा , VIP सुरक्षा में चूक 2 बार हुई चूक

Rajasthan// राजस्थान में माउंट आबू से भी ठंडा सीकर और चूरू का पारा , जयपुर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan// राइजिंग राजस्थान समिट में मंत्री खींवसर बोले- निवेश के लिए है आदर्श राज्य

Rajasthan// 12 दिसम्बर को जोधपुर में रहेंगे CM भजनलाल ; 155 स्टार्टअप को जोधपुर से ग्रांट बांटेंगे

Rajasthan// मंत्री जोगाराम पटेल बोले – 2030 तक 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *