Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला , उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक घुसा , VIP सुरक्षा में चूक 2 बार हुई चूक

jaipur

Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला , 1 एएसआई की मौत, उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक घुसा , VIP सुरक्षा में चूक 2 बार हुई चूक

jaipur
jaipur

राजधानी जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जगतपुरा स्थित महल रोड पर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले कार घुसी थी, उसी जगह पौन घंटे बाद उपराष्ट्रपति के काफिले में आ ट्रक आ गया।

एक्सीडेंट जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर दोपहर करीब तीन बजे हुआ। इसके ठीक एक घंटे बाद इसी सर्किल पर उपराष्ट्रपति के काफिले में सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया। उपराष्ट्रपति लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। वहीं, सीएम भी इस कार्यक्रम में जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी जयकिशन के मुताबिक अक्षयपात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी।

rajasthan
इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की गाड़ियों से टकरा गई। सुरेंद्र सिंह जयपुर में वैशाली नगर रहते थे। उनकी पत्नी वैशाली नगर में संस्कार स्कूल में टीचर हैं। बेटा एमबीबीएस कर इंटर्नशिप कर रहा है।

वहीं, बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन थे। सुरेंद्र सिंह का शव परिवार को सौंप दिया गया है। वे नीमराना के काठ का माजरा गांव के रहने वाले थे, जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में भी बुधवार को चूक हो गई। वे भी सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में आए थे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे अक्षय पात्र चौराहे से शाम 4.11 मिनट पर वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे। काफिला सीतापुरा से आ रहा था और सिलेंडरों से भरा ट्रक भी सीतापुरा से आ रहा था, जो काफिले के बीच चलता रहा।

काफिला ट्रक को पार करता हुआ एयरपोर्ट के लिए निकला। चौराहे से कुछ दूर पहले काफिले के साइड में डिवाइडर के पास ट्रक को चलता हुआ देख पुलिसकर्मियों ने उसे रामनगरिया की तरफ घुमा दिया। इस घटना के ठीक एक घंटे पहले ही मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट कार को टैक्सी कार ने टक्कर मारी थी।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// राजस्थान में माउंट आबू से भी ठंडा सीकर और चूरू का पारा , जयपुर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan// राइजिंग राजस्थान समिट में मंत्री खींवसर बोले- निवेश के लिए है आदर्श राज्य

Rajasthan// 12 दिसम्बर को जोधपुर में रहेंगे CM भजनलाल ; 155 स्टार्टअप को जोधपुर से ग्रांट बांटेंगे

Rajasthan// मंत्री जोगाराम पटेल बोले – 2030 तक 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य

Rajasthan// ERCP योजना राजस्थान में खुशहाली लाने का रास्ता बनेगी.’ पंजाब सरकार को पाकिस्तान से ऐसा क्या प्रेम है,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *