Rajasthan//मुरलीपुरा थाना पुलिस ने चोरी ट्रक को खरीदने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

jaipur

Rajasthan//मुरलीपुरा थाना पुलिस ने चोरी ट्रक को खरीदने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

jaipur
jaipur

मुरलीपुरा थाना पुलिस द्वारा पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर स्थित कस्बा खनौरी से चोरी के ट्रक घटना के तीसरे दिन ही किया बरामद,

मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाना मुरलीपुरा द्वारा पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर स्थित कस्बा खनौरी से चोरी के ट्रक घटना के तीसरे दिन ही किया बरामद, चोरी के ट्रक को खरीद करने वाले मुजफ्फर नगर यूपी के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों द्वारा ट्रक को खनौरी बॉर्डर पंजाब के कबाड़ में काटने की थी तैयारी, पुलिस की तत्परता से चोरी हुआ ट्रक कबाड़ में काटने से पहले ही बरामद किया गया , ट्रक चोरी में प्रयुक्त कार पर लगाई गई फर्जी नंबर प्लेट, मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुभाष, एक टीम का गठन ने शीघ्र ही चोरी हुए ट्रक को बरामद करने के निर्देश दिए गए,

 

टीम द्वारा मेवात क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज व माल मुस्जिमान की पहचान के संबंध में काफी प्रयास किए गए, तो पता चला कि पंजाब संगरूर जिले में खनौरी कस्बे में चोरी के वाहन खरीदकर कबाड़ में काटे जा रहे हैं इस पर टीम मेवात क्षेत्र से रवाना होकर खनौरी जिला संगरूर पहुंची, कबाड़ मार्केट में एक वर्कशॉप व बड़े गोपनीय रूप से चेक किए गए तो चोरी हुआ ट्रक एक बाड़े में खड़ा मिला, इसके बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था जहां संबंधित थाने को सूचना दी गई जहां से ट्रक बरामद कर चोरी का ट्रक खरीदने वाले दो अभियुक्त नगर यूपी से डिटेन कर गिरफ्तार किए गए, ट्रक चोरी करने वाले अभियुक्तों की तलाश की जा रही है,

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan//किरोड़ी लाल  किरोड़ी लाल मीणा पुलिस की दबिश से नाराज होकर बेढम के आवास पहुंचेमीणा पहुंचे बेढम के आवास

Rajasthan//20 वर्षों तक भारत माता की सेवा करके देश का वीर सैनिक अपने पैतृक गांव को आया

Rajasthan//रेलवे जीएम रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और बोले – दो माह में इलेक्ट्रिक ट्रेन होगी शुरू,

Punjab//पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग हुई , सुखबीर सिंह गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा कर रहे थे ,

Rajasthan//राजेंद्र गुर्जर ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली , दूसरी बार बने विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *