Rajasthan//देर रात छात्र की गिरफ़्तारी से भड़के किरोड़ी महिला पुलिस कर्मी से हुई नोक झोक

jaipur

Rajasthan//देर रात छात्र की गिरफ़्तारी से भड़के किरोड़ी महिला पुलिस कर्मी से हुई नोक झोक

jaipur
jaipur

SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वालों के घर देर रात में पुल‍िस की दब‍िश, पीछे से पहुंचे किरोड़ी भड़के कहा पुलिस की कार्यवाही असंवैधानिक लगाई फटकार – एसआई भर्ती-2021 रद्द करने की मांग के संबंध में छात्रों द्वारा 5 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन की योजना तैयार की जा रही है. छात्रों का आरोप है कि इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की

दरअसल एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और अंजू के घर कल देर रात महेश नगर थाना पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गोपालपुरा पहुंचे. पुलिस एक्शन से नाराज मंत्री की पुलिस से बहस भी हो गई और अधिकारी को फटकार लगाई. एसआई भर्ती-2021 (SI Recruitment Exam) रद्द करने की मांग के संबंध में 5 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन की योजना तैयार की जा रही है.

छात्रों का आरोप है कि इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की. इसके पहले भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. तब भी किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे.

jaipur

महेश नगर थाने की सीआई कविता ने बताया कि अंजू को सिर्फ बातचीत के लिए लेकर आई है. इस पर मंत्री गुस्सा हो गए. उन्होंने अकेली लड़की को देर रात थाने लेकर जाने पर सवाल उठाए. काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. इसके बाद मंत्री ने अंजू को छुड़ाया और उनके घर भिजवाया. वहीं, विकास बिधूड़ी के घर से भी पुलिस टीम को हटवाया. मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और डीसीपी साउथ से बात कर पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताई.

वहां, मौजूद छात्र-छात्राओं से भी किरोड़ीलाल मीणा ने बातचीत की. छात्रा ने बताया कि पुलिस उन्हें पकड़ लाई. यह सुनते ही बीजेपी नेता ने महिला पुलिसकर्मी से सवाल किया कि बच्चे को क्यों पकड़ लाई? जिस पर जवाब दिया कि हम बात करने आए थे. पुलिस को फटकार लगाते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि रात 11 बजे क्या बात करने आए थे. इससे पहले छात्र ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं परिवार के साथ रहता हूं, ये ताला लगाकर चले गए हैं.

 

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े किए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि SI भर्ती रद्द होनी चाहिए. राजस्थान की इंटेलिजंस की गलत रिपोर्ट के आधार पर छात्रों को परेशान किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट है कि ये छात्र राइजिंग राजस्थान और 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के दौरे में भिग्न डालेंगे, वो गलत रिपोर्ट है.

विकास बिधूड़ी लंबे समय से एसआई भर्ती 2021 रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पिछले महीने इस मांग को लेकर टंकी पर भी चढ़े थे. तब किरोड़ी लाल मीणा ने ही समझाइश कर उन्हें नीचे उतारा था. एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले युवाओं का आरोप है कि वे अपना आंदोलन तेज करने वाले थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें डराने के लिए यह कार्रवाई की है. देर रात यह खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

Report Ravi karwa

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan//पुलिस थाना विश्वकर्मा ने मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

Rajasthan//पुलिस थाना विश्वकर्मा की बड़ी कार्रवाई बैट्रियां चोरी करने की वारदातों मुकदमों का किया खुलासा

Chhattighar; नितिन गडकरी ने 50 रूल्स ऑफ गोल्डन लाइफ’ के लॉन्च के दौरान कहा – राजनीति अतृप्त आत्माओं का महासागर

Rajasthan//उदयपुर में भी स्थापित होगी राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच

Rajasthan; खींवसर उपचुनाव में जीतने वाले डांगा ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे शपथ के बाद डांगा ने मीडिया सवालों पर दिया रोचक जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *