Rajasthan//राइजिंग राजस्थान से होगी पर्यटकों की भरमार चमकेगा राजस्थान दमकेंगे राजस्थानी
rajasthan
आने वाले दिनी में राजस्थान में कई महत्वपूर्ण इवेंट्स होने वाले है जिसमे से एक बहोत खास राइजिंग राजस्थान को माना जा रहा है बता दे की आने वाले दिनों में ,, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट,, होने वाला है जहा देष के प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी भी सिरकत करने वाले है और इस इवेंट में दुनिया के अलग अलग देशो से वैपार जगत के बड़े बड़े दिग्गज सिरकत करने वाले है राजस्थन में होने जा रहे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट के इस महा इवेंट् को राजस्थान के
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बहोत ही भव्य रूप से किया जा राजा है इस खास इवेंट से राजस्थान को अर्थ वयवस्था और पर्यटन के छेत्र में बहोत बढ़ावा मिलेगा जिसपर अब प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया की नजर राजस्थान
पर टिकी हुई है
जिसके चलते अब राजस्थान पर्यटन में उछाल देखने को मिल रहा है,
वैसे तो बढ़ते वायु प्रदूषण से बचने के लिए और साथ ही छुट्टिया बिताने के लिए भी दिल्ली और दिल्ली से सटे सहरी क्षेत्र की आधी आबादी राजस्थान राज्य में आ रही है। वैसे तो राजस्थान शानदार महल, भव्य किले, समृद्ध सांस्कृतिक
विरासत और राजशाही के लिए जाना जाने वाला प्रदेश है ,लेकिन दिल्ली और दिल्ली से सटे आस पास इलाकों के धुंधले आकाश से कुछ वक्त के लिए छुटकारा पाकर राजस्थान घूमना और छुट्टियाँ बिताने वाले आम लोगों का एक
प्रमुख उद्देश्य बन गया है।
आगे बढ़ते हुए बताते चले की 2023 में, राजस्थान में लगभग 180 मिलियन पर्यटक आए और 2024 में इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद है, विशेषज्ञ का अनुमान है कि इस साल के अंत तक पर्यटकों की कुल संख्या 200 मिलियन को
पार कर सकती है। राज्य के पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से सितंबर 2024 के बीच 156 मिलियन से अधिक घरेलू पर्यटक और 13,650 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक पहले ही राजस्थान की यात्रा कर चुके हैं। संख्या में वृद्धि का
श्रेय मुख्य रूप से दिल्ली के निवासियों को दिया जाता है, जो राज्य के ऐतिहासिक शहरों और शांत परिदृश्यों की ओर पूर्वी राजधानी को वायु प्रदूषण से राहत दिलाना चाहते हैं।
rajasthan
जयपुर के शानदार वास्तुशिल्प चमत्कारों से लेकर झीलों के शांत आकर्षणों तक, राजस्थान के आकर्षणों की विस्तृत श्रृंखला ने इसे यात्रियों के बीच पसंदीदा बना दिया है। दो से सात दिन की छोटी छुट्टी हो या लंबी अवधि की, राजस्थान
राज्य विभिन्न प्रकार के अनुभव पर्यटकों को प्रदान करता है। दिल्ली और देष के और कई अन्य इलाको के निवासी खूबसूरत राजस्थान में रह कर काम करना पसंद कर रहे हैं,
राज्य के आलीशान रिसॉर्ट्स के साथ साथ पोकेट फ्रैंडली बजट में रहने के खाने के इंतजाम और आराम सैलानियों के साथ साथ व्यापारियों को भी काफी पसंद आरहा है । इस बदलाव के परिणामस्वरूप होटलों और रिसॉर्ट्स में लोगों
की संख्या में वृद्धि हुई भी हो रही है ,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया राजस्थान , आपणो राजस्थान के स्पेशल सेगमेंट में आज के लिए इतना ही आगे भी हम आपको राजस्थान और राजस्थान से जुड़े खास मुद्दों पर जानकारी देते रहेंगे और आपसे बात करते रहेंगे
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan; सीएम भजनलाल की मां गौमती देवी की बिगड़ी तबीयत सांस लेने में हो रही तकलीफRajasthan; सांसद राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट, खाई में उतरी गाड़ी, बाल-बाल बचे
Rajasthan; दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई
Rajasthan; महुवा (दौसा) विधायक राजेंद्र मीणा बोले-लिखकर दो, काम के बदले रिश्वत नहीं लोगे
Rajasthan; कोटा में निर्माणाधीन टनल में हुआ बड़ा हादसा