Rajasthan; झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44 हजार 599 वोटों से जीते

jhunjhunu

Rajasthan//झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44 हजार 599 वोटों से जीते ; अमित ओला नहीं बचा पाए परिवार की विरासत

jhunjhunu
jhunjhunu

अब 6 साल बाद राजेंद्र भांबू ने ना सिर्फ अपना पुराना हिसाब चुकता किया, बल्कि 42 हजार से अधिक वोटों से हराकर झुंझुनू में रिकॉर्ड जीत भी हासिल की.

राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44 हजार 599 वोटों से जीत लिया है. पहले नंबर पर रहे राजेंद्र भांबू को कुल 89 हजार 599 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अमित ओला (Amit ola) हैं, जिन्हें इस उपचुनाव में 47 हजार वोट मिले हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) को 38 हजार 610 वोट मिले हैं. पुश्तैनी सीट पर चुनाव लड़े अमित ओला के लिए यह ऐतिहासिक हार भी है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बृजेंद्र ओला ने राजेंद्र भांबू को 40 हजार 656 वोटों से हराया था. अब 6 साल बाद भांबू ने ना सिर्फ इस हिसाब को चुकता किया, बल्कि 42 हजार से अधिक वोटों से हराकर झुंझुनू में रिकॉर्ड जीत भी हासिल की.

कांग्रेस के लिहाज़ से इस बार के उपचुनाव में इस सीट की काफी चर्चा रही है. झुंझुनू सीट ओला परिवार के प्रतिष्ठा का विषय भी थी. क्योंकि यहां से शीशराम ओला तीन बार और उनके बेटे बृजेंद्र ओला लगातार चार बार विधायक चुने गए. इस वर्ष बृजेंद्र ओला के लोकसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई. इसके बाद बेटे अमित ओला को कांग्रेस ने मैदान में उतारा, लेकिन उनकी बुरी हार हुई. राजेंद्र सिंह गुढ़ा की मौजूदगी से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. उनकी मौजूदगी से भी कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ.

 

हालांकि इस हार में एक वजह पार्टी की रणनीति को भी माना जा सकता है. क्योंकि इस उपचुनाव में सबसे बड़ी बात ये देखी गई कि कांग्रेस की ओर से किसी भी बड़े नेता ने झुंझुनू सीट पर कोई प्रचार नहीं किया. अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नेता महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद सचिन पायलट ने दौसा और उनियारा सीट पर प्रचार किया. अमित ओला को सचिन पायलट का नज़दीकी माना जाता है, इसके बावजूद पायलट झुंझुनू में प्रचार में नहीं दिखे. खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी झुंझुनू नहीं आए, जबकि राजस्थान के उपचुनाव में दूसरी सीटों पर उन्होंने जमकर प्रचार किया.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; सीकर में साइंस कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स एफएसएफ में सीटों का सरकारीकरण करने की मांग की , बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

Rajasthan; अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर; राजस्थानी साफा पहनाकर किया स्वागत ; यूपी से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे अफसर

Rajasthan; राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग ; SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज; पुलिस जुटी छानबीन में

Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर

Rajasthan; अजमेर में होटल का नाम बदलने पर जिले में सियासत गरमाई ; खादिमों के संघ सचिव पर बाबा बालक नाथ ने किया पलटवार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *