Rajasthan; गिर्राज सिंह मलिंगा ने AEN से मारपीट मामले में सरेंडर किया ; धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा

rajasthan

Rajasthan//गिर्राज सिंह मलिंगा ने AEN से मारपीट मामले में सरेंडर किया ; धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा गया है

rajasthan
rajasthan

धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे गिर्राज सिंह मलिंगा ने AEN से मारपीट मामले में बीते बुधवार को सरेंडर किया था। इसके बाद शुक्रवार को मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा गया है। बता दें, मलिंगा को धौलपुर से कड़ी सुरक्षा में जेल से रवाना किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सुरक्षा कारणों से मलिंगा को धौलपुर से भरतपुर शिफ्ट किया गया है। दरअसल, धौलपुर के बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय पर सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मिकी के साथ मारपीट करने के आरोपी पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर किया था।

गौरतलब है कि जेवीवीएनएल के AEN हर्षाधिपति वाल्मीकि की ओर से मार्च, 2022 में धौलपुर के बाड़ी थाने में पूर्व विधायक और BJP नेता गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथियों पर मारपीट करने सहित SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। मामला तूल पकड़ने के बाद मई 2022 में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने जुलाई 2024 में उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी।

मलिंगा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि पहले सरेंडर हों, उसके बाद ही इस केस में आगे की सुनवाई करेंगे।
बताते चलें कि मंलिगा के मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। इससे पहले, 8 नवंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने धौलपुर के बाड़ी से पूर्व विधायक और BJP नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था। मालूम हो कि गिर्राज सिंह मलिंगा को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनावों में सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ पिटाई करने के कारण गिर्राज मलिंगा का टिकट काट दिया था। इसके बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की और बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; उदयपुर में कुरान की आयतें और उर्दू ने ली दो हिन्दू बहनो की जान

Rajasthan; सीकर में साइंस कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स एफएसएफ में सीटों का सरकारीकरण करने की मांग की , बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

Rajasthan; उदयपुर में ट्रोले और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत ; रॉन्ग साइड में चल रही थी कार

Rajasthan; झुंझुनूं के BDK अस्पताल में जिस शख्स का मृत बताकर पोस्टमार्टम किया गया था, आखिरकार उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।

Rajasthan; बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भाटी पर प्रतिक्रिया दिया कहा- ओरण से पवित्र कुछ नहीं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *