Rajasthan//धीरज गुर्जर के जूते मारकर काम करवाने के बयान से राजस्थान में सियासत गरमाई बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को जमकर घेरा; मदन राठौड़ बोले- ये दुर्भाग्यपूर्ण

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक धीरज गुर्जर के बयान को लेकर राजस्थान में सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने धीरज गुर्जर को उनके बयान को लेकर जमकर घेरा. धीरज के जूते मारकर काम करवाने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों को बेनकाब करना चाहिए. जनता को भी निर्णय करना चाहिए कि राजनेताओं का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ये राजनीति को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं. क्या दादागिरी-गुंडागर्दी की राजनीति चलेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई आदमी पुलिस संरक्षण से अपराधी को छुड़ाकर ले जाए तो क्या गुंडागर्दी के बाद राजनीति चलेगी. क्या कोई जूते मारने की बात करें तो ऐसी राजनीति चलेगी. क्या गुंडागर्दी की राजनीति चलेगी या नीतिगत राजनीतिक चलेगी. जनता को भी निर्णय करना चाहिए कि राजनेताओं का व्यक्तित्व व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए. उनका संरक्षण देने का जरूरत नहीं है.
बाहुबलियों को संरक्षण दिया तो सभ्य व्यक्ति राजनीति में कैसे स्थान बना सकेंगे. मदन राठौड़ ने कहा कि क्या राजनीति को बाहुबली के हाथों पर सौंपना चाहते हैं. अधिकारी से कानून की बात करेंगे या जो बाजार की भाषा में. कानून का राज होना चाहिए या जूतम पैजार का राज होना चाहिए. यह हम सबको सोचना होगा.
बता दें कि धीरज गुर्जर ने शनिवार को शाहपुरा जिले के कोठाज गांव में लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को इशारों-इशारों में धमकी दी थी. उन्होंने कहा, “आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी. जब तक धीरज गुर्जर जिएगा, तब तक कोठाज गांव को छोड़ने वाला नहीं है. आप कमजोरी मत लाओ. अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो. आपका काम करने के लिए धीरज गुर्जर है. अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो (जरबे मेलकर) जूते मारकर काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है.”
धीरज गुर्जर का जूते मारकर काम करवाने वाला बयान सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. वह पहले भी इस तरह की बयानबाजी करके सुर्खियों में रहे. 2 महीने पहले वाहनों के नंबर प्लेट पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धमकी देते हुए कहा था कि यदि पुलिस में दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़ें और थाने में डालें. चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश के पिता रोने लगे:हाथ जोड़े, तो लोग बोले- आप घबराए नहीं
Rajasthan; बूंदी महोत्सव का 18 नवंबर से होगा धूमधाम से आगाज,रोशनी से जगमगाएंगे नवल सागर झील के घाट