Rajasthan शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर हमला, पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा, जानें मामला
मंत्री सहित कई अन्य अधिकारियों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया, जिससे हड़कंप मच गया। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मंत्री दिलावर को संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन दिए गए। फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।राजस्थान के रावतभाटा से बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को श्रीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति का निरीक्षण भी किया। इसी दौरान जब मंत्री शौचालय का निरीक्षण करने गए तो उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उनके साथ वहां मौजूद कई अन्य लोगों को भी मधुमक्खियों ने डंक मार दिया। मंत्री के ऊपर अचानक हुए इस हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मधुक्खियों के इस हमले में मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी भी घायल हुए। आनन-फानन में मंत्री और अन्य अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मंत्री दिलावर को इंजेक्शन लगाए, ताकि उन्हें इंफेक्शन से बचाया जा सके। फिलहाल मंत्री का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। उनको चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। मंत्री श्रीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं पर ये हादसा हुआ। गुरुवार को मंत्री दिलावर ने कोटा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के नवीन भवन का भूमि पूजन किया था, जहां उन्होंने प्रदेश में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती और शिक्षा सुधार की योजनाओं की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं, उनकी बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।
Rajasthan SI भर्ती परीक्षा में कमेटी की समीक्षा का काम पूरा, निरस्त होगी या नहीं, अब इस दिन होगा फैसला
rajasthan jaipur गहलोत राज के फैसलों की रिव्यू रिपोर्ट अटकी:कैबिनेट सब कमेटी का यू-टर्न, मंत्री जोगाराम पटेल बोले- अभी 40 मामलों पर डिस्कशन बाकी
rajasthan jaipur में कल 100 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती:मानसरोवर, प्रतापनगर, सांगानेर समेत कई कॉलोनियों में 4 से 5 घंटे नहीं आएगी लाइट
rajasthan में कांगो फीवर से महिला मरीज की मौत:मेडिकल टीमों ने गांव जाकर लिए ब्लड सैंपल; इसकी वैक्सीन नहीं, बचाव ही इलाज