Rajasthan; बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा बोले- समरावता गांव में जो कुछ हुआ वो समझ से बाहर ; पूरा मामला शक के दायरे में

rajasthan

Rajasthan//बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा बोले- समरावता गांव में जो कुछ हुआ वो समझ से बाहर ; पूरा मामला शक के दायरे में

rajasthan
rajasthan

वायरल वीडियो में बीजेपी नेता यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि समरावता गांव में जो कुछ भी हुआ, वह सब शक के दायरे में है.

टोंक के समरावता गांव में हिंसा के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उनका दर्द भी सामने आ चुका है. इस मामले में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirori Lal meena) ने संदेह जाहिर किया है. इस वीडियो को दौसा प्रत्याशी और उनके भाई जगमोहन मीणा (Jagmohan Meena) ने शेयर किया, जो काफी वायरल है. वीडियो में बीजेपी नेता यह कह रहे हैं कि समरावता गांव में जो कुछ भी हुआ, वह सब शक के दायरे में है, इस घटना की न्यायिक जांच जरूरी है.

 

उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वो समझ से बाहर है. पहले थप्पड़ मार देना, फिर 8 घंटे बाद गांव में घुसना उसके बाद सरेंडर करना, यह शक तो पैदा करता है. यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता ने ऐसा बयान दिया हो. इससे पहले भी वह नरेश मीणा के थप्पड़कांड से नाराज नजर आए थे. जब वह घटना के बाद गांव पहुंचे थे तो कहा था कि मैं जन आंदोलन के लिए लड़ा हूं, एड़ी से चोटी तक खूब चोटें भी आई हैं. मैं हमेशा परमार्थ के लिए लड़ा हूं.

इससे पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ग्रामीणों को निर्दोष बता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ग्रामीण 100% निर्दोष हैं, उनके साथ गलत हुआ है. जो व्यक्ति खुद गाड़ी लेकर आएगा, वह खुद तो अपने गाड़ी को आग लगाएगा नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस की गाड़ी किसने जलाई, यह भी जांच का विषय है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान सरकार पहली वर्षगांठ से पहले 4 बड़े फैसले लेने की कर है तैयारी ; फ्री मोबाइल-राशन किट योजना हो सकती है बंद

Rajasthan; शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लगाया आरोप ; सिस्टम निजी कंपनी के हाथों में खेल रहा

Rajasthan; बूंदी महोत्सव का 18 नवंबर से होगा धूमधाम से आगाज,रोशनी से जगमगाएंगे नवल सागर झील के घाट

Rajasthan; डिप्टी सीएम दीया कुमारी भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज ‘देवमाली’ पहुंची ; महिलाओं ने गीतों से किया उनका स्वागत

Maharashtra; महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान मुंबई में झुंझुनू के मनोज की ‘टुक टुक’ चाय की दुकान पर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *